क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के बाद अब बारी रॉ के एपिसोड की थी। कंपनी ने एक बार फिर शो की जबरदस्त बुकिंग की। शो में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें बैरन कॉर्बिन ने चैड गेबल को हराकर किंग ऑफ द रिंग का खिताब अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जो WWE ने Clash of Champions 2019 में इशारों-इशारों में बताई
डब्लू डब्लू ई (WWE) के इस फैसले से हर कोई हैरान है। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि बैरन कॉर्बिन की यहां जीत होगी। मुकाबले के दौरान भी कई बार ऐसा लगा जैसे इस मुकाबले में बैरन कॉर्बिन की हार होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आखिरकार बैरन कॉर्बिन नए किंग ऑफ द रिंग बन गए हैं। उनके किंग ऑफ द रिंग बनने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर बैरन को कंपनी ने किंग ऑफ द रिंग क्यों बनाया। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं बैरन कॉर्बिन के किंग ऑफ द रिंग बनने की 4 बड़ी वजहों पर।
कैरेक्टर में बदलाव के लिए
बैरन कॉर्बिन कुछ समय पहले तक रॉ के जनरल मैनेजर थे और इस पोस्ट से हटने के बाद उनके पास कोई खास कैरेक्टर नहीं था। इसके अलावा वह ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें फैंस का कम समर्थन मिलता है। लेकिन अब बैरन कॉर्बिन जब किंग ऑफ रिंग के विजेता बन गए हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा होने वाला है।
बैरन कॉर्बिन इस जीत के बाद हील के रूप में WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्सटन को चैलेंज कर सकते हैं। बैरन की यह जीत न केवल उनके कैरेक्टर को मजबूत करेगी बल्कि इससे उन्हें भविष्य में और भी बड़ा पुश मिलने की पूरी उम्मीद है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
मेन इवेंट पिक्चर में शामिल करने के लिए
बैरन कॉर्बिन जब यूएस चैंपियन थे तो किसी की भी नज़रे उनपर नहीं थी। वह इतनी सुर्खियां नहीं बटोर पाए जितनी एक चैंपियन आमतौर बटोर लेता है। अगर बैरन यूनिवर्सल चैंपियन बनते तो शायद जरूर वह फैंस की नज़र में आ जाते।
कई फैंस भले ही बैरन कॉर्बिन को पसंद न करते हो लेकिन कंपनी का उनपर भरोसा कामय है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और कर्ट एंगल जैसे सुपरस्टार्स किंग ऑफ रिंग टूर्नामेंट जीत चुके हैं ऐसे में कंपनी ने शायद बैरन कॉर्बिन के लिए उनके जैसा ही कुछ बड़ा प्लान किया होगा। इस जीत के बाद बैरन मेन इवेंट पिक्चर में आसानी से शामिल हो सकते हैं।
चैड गेबल का फाइनल में जाना केवल एक प्रमोशन था
इसमें कोई शक नहीं है कि चैड गेबल एक प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स में से एक हैं। वह WWE रिंग में अपने हुनर का जलवा दिखा चुके हैं। कई फैंस उन्हें दूसरे कर्ट एंगल के रूप में देखते हैं। लेकिन कई ऐसी चीजें हैं जो उनके लिए सही नहीं रहीं।
किंग ऑफ रिंग के सेमीफाइनल में उनका शेन मैकमैहन को हराना उनके लिए प्रमोशन था लेकिन कंपनी अभी उन्हें इतना बड़ा पुश नहीं देना चाहती थी कि वह किंग ऑफ रिंग टूर्नामेंट अपने नाम कर सकें। हमारे ख्याल से चैड को कंपनी में अभी काफी कुछ सीखना बाकी है।
ये स्टोरीलाइन कई हफ्तों तक आगे जा सकती है
कई फैंस को भले ही यह याद नहीं होगा लेकिन शेन मैकमैहन ने जब बेस्ट इन द वर्ल्ड टूर्नामेंट जीता था तब उनकी स्टोरीलाइन आने वाले कई हफ्तों तक बढ़ गई थी ऐसे में कंपनी के मन में कॉर्बिन को लेकर भी यही प्लान रहा होगा।
कॉर्बिन के विजेता बनने के बाद कंपनी उनकी स्टोरीलाइन को आसानी से कुछ हफ्तों तक आगे बढ़ा सकती है जबकि चैड गेबल के जीतने के बाद WWE के पास कोई खास विकल्प नहीं रह जाता है। आने वाले कुछ हफ्तों में हमें बैरन कॉर्बिन के कई धमाकेदार मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं।