क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के बाद अब बारी रॉ के एपिसोड की थी। कंपनी ने एक बार फिर शो की जबरदस्त बुकिंग की। शो में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें बैरन कॉर्बिन ने चैड गेबल को हराकर किंग ऑफ द रिंग का खिताब अपने नाम कर लिया।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जो WWE ने Clash of Champions 2019 में इशारों-इशारों में बताईडब्लू डब्लू ई (WWE) के इस फैसले से हर कोई हैरान है। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि बैरन कॉर्बिन की यहां जीत होगी। मुकाबले के दौरान भी कई बार ऐसा लगा जैसे इस मुकाबले में बैरन कॉर्बिन की हार होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।आखिरकार बैरन कॉर्बिन नए किंग ऑफ द रिंग बन गए हैं। उनके किंग ऑफ द रिंग बनने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर बैरन को कंपनी ने किंग ऑफ द रिंग क्यों बनाया। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं बैरन कॉर्बिन के किंग ऑफ द रिंग बनने की 4 बड़ी वजहों पर।कैरेक्टर में बदलाव के लिए.@BaronCorbinWWE & @WWEGable aren't afraid to go to EXTREME lengths to become the 2019 #KingOfTheRing! #RAW 👑 pic.twitter.com/v8lgQZKyKy— WWE (@WWE) September 17, 2019बैरन कॉर्बिन कुछ समय पहले तक रॉ के जनरल मैनेजर थे और इस पोस्ट से हटने के बाद उनके पास कोई खास कैरेक्टर नहीं था। इसके अलावा वह ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें फैंस का कम समर्थन मिलता है। लेकिन अब बैरन कॉर्बिन जब किंग ऑफ रिंग के विजेता बन गए हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा होने वाला है।बैरन कॉर्बिन इस जीत के बाद हील के रूप में WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्सटन को चैलेंज कर सकते हैं। बैरन की यह जीत न केवल उनके कैरेक्टर को मजबूत करेगी बल्कि इससे उन्हें भविष्य में और भी बड़ा पुश मिलने की पूरी उम्मीद है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं