WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए इस साल ड्राफ्ट की शुरुआत होने वाली है। इस साल ड्राफ्ट का आयोजन दो दिनों तक होना है और अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए ड्राफ्ट की समाप्ति हो जाएगी। बता दें, कंपनी अपने रोस्टर और प्रोग्रामिंग में नयापन लाने के लिए ड्राफ्ट कराने का फैसला करती है और ड्राफ्ट के बाद कुछ फ्रेश फ्यूड्स देखने को मिलते हैं।ड्राफ्ट के दौरान कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है जब WWE सुपरस्टार्स ने दूसरे ब्रांड में जाकर खुद के उस ब्रांड का हिस्सा बनने की घोषणा की थी। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान भी कई Raw सुपरस्टार्स इस शो में नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown में नजर आ सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार इलायस इस हफ्ते Raw में नजर आ सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Elias (@iameliaswwe)कीथ ली ने इस हफ्ते Raw के जरिए लंबे समय बाद टेलीविजन पर वापसी की थी और उनकी वापसी एक हील सुपरस्टार के रूप में हुई है। बता दें, कीथ ली के कैरेक्टर में बदलाव करने के लिए उन्हें इतने समय तक स्क्रीन से दूर रखा गया था। इसके अलावा इलायस भी कैरेक्टर चेंज से गुजर रहे हैं और वह लंबे समय से Raw में नजर नहीं आए हैं। WWE ने अतीत में Raw में कई वीडियो पैकेज दिखाए थे जिनमें इलायस ने अपने पुराने कैरेक्टर के खत्म होने की बात कही थी।WWE@WWELONG LIVE ELIAS.THE @WWE SUPERSTAR.@IAmEliasWWE#WWERaw7:40 AM · Aug 24, 20211561255LONG LIVE ELIAS.THE @WWE SUPERSTAR.@IAmEliasWWE#WWERaw https://t.co/6lkV3rVCw2अब जबकि, इस हफ्ते SmackDown के दौरान ड्राफ्ट होना है, संभव है कि इलायस इस शो के दौरान नए रूप में नजर आकर ब्लू ब्रांड जॉइन करने की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, इलायस SmackDown में वापसी करते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि उनकी वापसी बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में होगी या फिर वापसी के बाद वह हील सुपरस्टार के रूप में नजर आने वाले हैं।