WWE Raw में इस हफ्ते रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की वापसी होने जा रही हैWWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) से पहले होने जा रहा रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड है। इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए पहले ही कई बड़े मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया गया है और यही कारण है कि इस हफ्ते WWE Raw का एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हो सकता है। बता दें, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी इस हफ्ते रेड ब्रांड में नजर आने वाले हैं।ये दोनों वर्ल्ड चैंपियंस काफी समय बाद रेड ब्रांड में नजर आने वाले हैं और ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सैगमेंट देखने को मिल सकता है। अगर यह सैगमेंट होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस सैगमेंट के दौरान क्या देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट के दौरान देखने को मिल सकती हैं।4- WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर Raw में द उसोज पर हमला करते हुए रोमन रेंस को चेतावनी जारी कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postयूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस MSG में ब्रॉक लैसनर को लहूलुहान करने के बाद से ही उनसे बचते हुए नजर आए हैं। यही कारण है कि संभव है कि इस हफ्ते Raw में भी रोमन, ब्रॉक से बचने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, संभावना है कि इस बार द उसोज, ब्रॉक लैसनर के हाथ आ सकते हैं।इस स्थिति में ब्रॉक लैसनर, द उसोज पर बुरी तरह हमला करके उनकी हालत खराब करते हुए रोमन रेंस को चेतावनी जारी कर सकते हैं। अगर ब्रॉक लैसनर द्वारा द उसोज पर हमला होता है तो यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस, द उसोज को ब्रॉक के हमले से बचाने की कोशिश करते हैं या नहीं।3- WWE Raw में सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर WrestleMania में होने जा रहे मैच में शर्त जोड़ सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 38 में होने जा रहे रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के मैच में पहले ही टाइटल यूनिफिकेशन की शर्त जोड़ दी गई है। हालांकि, वर्तमान समय में इन दोनों सुपरस्टार्स की राइवलरी काफी बड़ी हो चुकी है और यही नहीं, WWE इस मैच को सबसे बड़े मेन इवेंट मैच के रूप में बुक कर रही है।यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस मैच में नई शर्त जोड़ी जा सकती है। वैसे भी, ब्रॉक लैसनर को रोमन से अपना बदला लेना बाकी है इसलिए इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर WrestleMania में होने जा रहे अपने मैच में खतरनाक शर्त जोड़ते हुए सभी को हैरान कर सकते हैं।2- WWE Raw में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अब तक ब्रॉक लैसनर से बचते हुए दिखाई दिए हैं और इस वजह से वो ब्रॉक के मुकाबले काफी कमजोर नजर आए हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में WWE आखिरकार रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच ब्रॉल कराने का फैसला कर सकती है।इस ब्रॉल के दौरान रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर पर जबरदस्त हमला करते हुए उनपर दबदबा बनाने की कोशिश कर सकते हैं। वहीं, ब्रॉक लैसनर इस ब्रॉल के दौरान रोमन रेंस से उन्हें लहूलुहान करने का बदला लेना चाहेंगे। इस ब्रॉल के जरिए ना केवल ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस मैच का बेहतर बिल्ड-अप हो पाएगा बल्कि इस वजह से इस हफ्ते Raw के एपिसोड का भी रोमांच काफी बढ़ जाएगा।1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के सैगमेंट में सैथ रॉलिंस दखल दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को अभी तक उनका WrestleMania प्रतिद्वंदी नहीं मिल पाया है और पिछले कुछ हफ्तों में वो केविन ओवेंस और एजे स्टाइल्स की जगह WrestleMania में जगह बनाने की कोशिश कर चुके हैं। यही कारण है कि संभव है कि सैथ रॉलिंस इस हफ्ते रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट में दखल दे सकते हैं।इस सैगमेंट में दखल देने के बाद सैथ रॉलिंस उन्हें WrestleMania 38 में होने जा रहे टाइटल यूनिफिकेशन मैच में शामिल करने की बात कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो संभव है कि ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस, सैथ को मैच में शामिल करने से इनकार कर सकते हैं। इस स्थिति में सैथ दोनों सुपरस्टार्स को भला-बुरा कह सकते हैं और इस वजह से रिंग में रोमन, सैथ और ब्रॉक के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है।