3- WWE Extreme Rules में ड्रू मैकइंटायर, शेमस को एक बार फिर यूएस चैंपियन बनने से रोक सकते हैं
WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर को हराने की वजह से शेमस को Extreme Rules में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने जा रहा है। इस मैच में डेमियन प्रीस्ट को हराकर शेमस के पास एक बार फिर यूएस चैंपियन बनने का मौका होगा।
हालांकि, संभव है कि इस मैच में मैकइंटायर का दखल देखने को मिल सकता है और मैच में दखल देने के बाद मैकइंटायर, शेमस को यह मैच जीतने से रोक सकते हैं। इस प्रकार शेमस का एक बार फिर यूएस चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह सकता है।
2- हील टर्न लेने के बाद ड्रू मैकइंटायर खुद का फैक्शन तैयार कर सकते हैं
लगातार दो हार के बाद ड्रू मैकइंटायर के WWE में हील टर्न लेने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है। संभव है कि हील टर्न लेने के बाद मैकइंटायर खुद का फैक्शन तैयार कर सकते हैं। बता दें, मैकइंटायर पहले भी WWE में हील फैक्शन का हिस्सा रह चुके हैं।
अगर मैकइंटायर खुद का फैक्शन तैयार करते हैं तो इस फैक्शन में मैकइंटायर का टी-बार & मेस को शामिल करना शानदार साबित हो सकता है। देखा जाए तो मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही टी-बार & मेस को ज्यादा सफलता नहीं मिली है लेकिन मैकइंटायर के साथ आने से उन्हें काफी फायदा हो सकता है।