1- ड्रू मैकइंटायर Extreme Rules में रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले Extreme Rules में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। यह बात तो पक्की है कि यह काफी शानदार मैच होने वाला है, हालांकि, इस मैच में बॉबी लैश्ले की जीत की संभावना ज्यादा लग रही है। संभव यह भी है कि ड्रू मैकइंटायर इस मैच में दखल देकर रैंडी ऑर्टन को नया WWE चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं।
अगर इस मैच में मैकइंटायर, ऑर्टन को नया WWE चैंपियन बनने में मदद करते हैं तो मैकइंटायर एक बार फिर WWE चैंपियनशिप पिक्चर में वापसी कर लेंगे। बता दें, मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले के चैंपियन रहते WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट नहीं कर सकते।
इसके अलावा मैकइंटायर, ऑर्टन को चैंपियन बनने में मदद करने के जरिए लैश्ले से अपना पुराना बदला भी ले लेंगे। बता दें, Elimination Chamber में बॉबी लैश्ले ने मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला करते हुए द मिज को नया WWE चैंपियन बनने में मदद की थी।