WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच मैच देखने को मिलेगा। असल में दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने बॉबी लैश्ले को चैलेंज किया था और इसे ऑल माइटी ने स्वीकार लिया था। पहले यह मैच एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी में होने वाला था।बाद में WWE ने अपना निर्णय बदला और इस मैच का आयोजन अब Raw के एपिसोड में देखने को मिलेगा। रैंडी ऑर्टन को इस तरह के बड़े-बड़े मैचों का काफी ज्यादा अनुभव है। ऐसे में वो बॉबी लैश्ले को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे सकते हैं। सभी उम्मीद कर रहे हैं कि यह मैच जबरदस्त रहेगा। इस मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है।No need to wait #ExtremeRules Bobby Lashley vs Randy Orton was announced for #RAW for the WWE Championship pic.twitter.com/ZDvRfaJkjd— Enzo_Bourangon (@BourangonEnzo) September 12, 2021सभी के मन में सवाल होगा कि इस मैच का अंत किस तरीके से देखने को मिल सकता है। WWE कई अलग-अलग तरीकों से इस मैच का अंत कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से Raw के एपिसोड में बॉबी लैश्ले और रैंडी ऑर्टन के WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है।4- WWE Raw में MVP की वजह से बॉबी लैश्ले की जीतA possible reason behind WWE moving the Bobby Lashley vs. Randy Orton WWE title match to #WWERaw tomorrow has been revealed.WWE may have moved the match due to the impressive #AEWDynamite rating last week - in which Dynamite beat RAW in the key 18-49 demographic.- per @WONF4W pic.twitter.com/jdt9PI9avY— Squared Circle Reports (@SqCReports) September 12, 2021बॉबी लैश्ले की सफलता में MVP का काफी ज्यादा अहम किरदार रहा है। लैश्ले को कई मौकों पर MVP की इंटरफेरेंस की वजह से जीत मिली है। वो एक बार फिर MVP की मदद से जीत दर्ज कर सकते हैं। रैंडी ऑर्टन को हराना आसान नहीं रहेगा और बतौर बेबीफेस सुपरस्टार वो चीटिंग नहीं करेंगे। साथ ही वो लैश्ले को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।इसी वजह से बॉबी लैश्ले को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में MVP की इंटरफेरेंस की वजह से बॉबी लैश्ले को जीत मिल सकती है। वो ऑर्टन की बड़ी हार का कारण बन सकते हैं। WWE के पास इस तरह से मैच को खत्म करने का शानदार विकल्प रहने वाला है। MVP का Raw में अहम किरदार रहेगा।