WWE में काफी सारे नए टैलेंट हिस्सा लेते हैं और WWE की बड़ी हेडलाइन पिछले महीने सामने आई थी। सितंबर में साफ हो गया था कि ओलंपिक विजेता गेबल स्टीवसन (Gable Steveson) WWE का हिस्सा बनने वाले हैं। इसके बाद से रेसलिंग वर्ल्ड में खलबली मच गई थी।वहीं WWE ड्राफ्ट के दौरान गेबल को रॉ (Raw) में भेजने का ऐलान किया है। अब फैंस को इंतजार है कि आखिरी कैसे होगा गेबल का डेब्यू। तो यहां हम आपको बता देते हैं कि गेबल स्टीवसन का डेब्यू कैसे हो सकता है।5 WWE Raw में हर्ट बिजनेस को ज्वाइन कर सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Gable Steveson (@gablesteveson)WWE के साथ गेबल ने कॉन्ट्रैक्ट साइन की बात क्या बोली थी रेसलिंग वर्ल्ड में भूचाल आ गया था। रेसलिंग बिजनेस हमेशा नए टैलेंट की तलाश में रहता है क्योंकि उससे कंपनी को फायदा होता है। बॉबी लैश्ले ने काफी सारी अच्छी बातें स्टीवसन के लिए बोली थी। बॉबी लैश्ले ने तो स्टीवसन को अच्छा ऑफर तक दे डाली थी। ऐसे में अगर स्टीवसन WWE Raw का हिस्सा बनते हैं वो शायद हर्ट बिजनेस के साथ दे सकते है। यह उनके WWE करियर के लिए अच्छी शुरुआत हो सकती है।4- RAW में अल्फा अकाडमी को ज्वाइन कर सकते हैंYoung Kings Wrestling@YKWrestlingI'm sorry at how basic of a take this is, but give me Gable Steveson with Alpha Academy. #WWERAW08:09 AM · Oct 5, 20212I'm sorry at how basic of a take this is, but give me Gable Steveson with Alpha Academy. #WWERAWगेबल WWE में पहले ओलंपिक स्टार नहीं है , इससे पहले ओलंपिक के खिलाड़ी WWE में आ चुके हैं। चैड गेबल ने साल 2012 समर ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था। WWE गेबल के काम को पिछले कुछ वक्त से देख रही है। WWE में गेबल शायद द अल्फा अकाडमी का हिस्सा बन चैड गेबल से रेसलिंग की स्किल्स सीख सकते हैं। WWE में नए टैलेंट को सीखने के लिए काफी वक्त लगता है। स्टीवसन, गेबल और ओटिस की जोड़ी काफी खतरनाक साबित हो सकती है।