Raw: WWE रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आया था। इस शो में कई बेहतरीन मैच हुए थे और सैगमेंट्स ने भी सभी का दिल जीता था। शो में कोडी रोड्स (Cody Rhodes), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), बैकी लिंच (Becky Lynch) और ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) समेत कई बड़े स्टार्स नज़र आए थे। देखा जाए तो WWE को व्यूअरशिप के मामले में फायदा हुआ है क्योंकि पिछले हफ्ते के मुकाबले बड़ा उछाल आया है।Wrestlenomics ने हाल ही में ट्विटर पर Raw की रेटिंग्स को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रेड ब्रांड के 5 जून 2023 के Raw के एपिसोड की औसतन रेटिंग्स 1.82 मिलियन रही। देखा जाए तो पिछले हफ्ते के मुकाबले 13% तक सुधार देखने को मिला है। इसी बीच 18 से 49 के डेमोग्राफिक में 7 लाख 26 हजार लोगों ने शो को देखा। पिछले हफ्ते के मुकाबले 6% तक सुधार हुआ है।Wrestlenomics@wrestlenomicsWWE Raw last night on USA Network (8-11pm):1,828,000 viewersP18-49 rating: 0.56 patreon.com/wrestlenomics32355WWE Raw last night on USA Network (8-11pm):1,828,000 viewersP18-49 rating: 0.56📊 patreon.com/wrestlenomics https://t.co/VrjA1sFRK9ShowBuzzDaily के अनुसार 18 से 49 डेमो में रेटिंग 0.56 रही। WrestleMania 39 के बाद हुए Raw के एपिसोड के बाद यह पहला मौका है, जब इतनी रेटिंग्स देखने को मिली हैं। WWE का प्रोडक्ट बेहतर हो रहा है और इसी वजह से व्यूअरशिप के मामले में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यह काफी अच्छे संकेत हैं और ट्रिपल एच इससे जरूर खुश हुए होंगे। WWE Raw के एपिसोड में क्या-क्या हुआ?Raw की शुरुआत में सैथ रॉलिंस और जजमेंट डे का सैगमेंट देखने को मिला। बैकी लिंच और ज़ोई स्टार्क ने अपने-अपने Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच जीते। केविन ओवेंस और गुंथर के बीच एक तगड़ा सिंगल्स मुकाबला बुक किया गया। रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने मेन रोस्टर पर आई नई टैग टीम जोड़ी केडन कार्टर और कटाना चांस को पराजित किया।शिंस्के नाकामुरा और रिकोशे के मैच के बीच ब्रॉन्सन रीड ने दखल दिया। उन्होंने सभी की हालत खराब की। मिज़ टीवी सैगमेंट में कोडी रोड्स, डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिप्ली नज़र आए। इंडस शेर ने शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर पर हमला किया। सैथ रॉलिंस ने मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Seth Rollins had no right to cut up Finn Balor like that #WWERAW4373351Seth Rollins had no right to cut up Finn Balor like that 😭😭 #WWERAW https://t.co/lmmM3UhjxMWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।