2021 में किसी तरह द मिज (The Miz) दोबारा WWE चैंपियन बने, लेकिन टाइटल उनके पास अधिक समय तक नहीं रह सकेगा क्योंकि WWE Raw में उनका सामना बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) से होने वाला है। मिज और लैश्ले के बीच एक डील हुई थी जिसके तहत लैश्ले ने ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) पर हमला किया था और मिज ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके टाइटल हासिल किया था।
यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन बनने के बाद देखने को मिल सकती हैं
पिछले हफ्ते मिज ने Raw में लैश्ले के खिलाफ मुकाबला लड़ने से खुद को बचा लिया था, लेकिन एडम पीयर्स ने साफ कर दिया है कि इस हफ्ते उन पर अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए दबाव बनाया जाएगा। यह सोचना काफी मुश्किल है कि लैश्ले के खिलाफ वन ऑन वन मैच में मिज कैसे उनका सामना करेंगे, लेकिन WWE में कुछ भी होना संभव है। एक नजर डालते हैं उन 5 संभावित रिजल्ट्स पर जो मिज बनाम लैश्ले मुकाबले से निकल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन की आंखों से असली में छलके आंसू
#5 WWE चैंपियनशिप रिटेन करें द मिज
मिज ने अपने पूरे करियर में दिखाया है कि उन्हें अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। मिज ने पिछले साल TLC में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं कर पाने के बाद इसे दोबारा हासिल किया था और वह Raw में भी कुछ बेहतरीन कर सकते हैं। WWE चैंपियन को पिछले हफ्ते से ही पता है कि वह लैश्ले के खिलाफ मैच लड़ने जा रहे हैं तो उनके पास मैच के लिए तैयारी करने का भरपूर समय रहा है।
यह भी पढ़ें: 31 साल के फेमस WWE सुपरस्टार का बड़ा खुलासा, बताया दो बार के हॉल ऑफ फेमर से लड़ना चाहते हैं ड्रीम मैच
लैश्ले की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए यह तो साफ है कि मिज उन्हें अकेले पिन नहीं कर पाएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मिज के पास जॉन मॉरिसन (John Morrison) के अलावा और कोई बैकअप है क्योंकि मॉरिसन घुटने की चोट से परेशान हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।