#4 उनके करियर को पुश देने के लिए
अपोलो क्रूज में हुनर था लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल रहे थे। अब जब कंपनी में रेसलर्स ज्यादा हो गए थे तो उनके पास टीवी टाइम नहीं था लेकिन रेसलर्स की रिलीज के बाद अपोलो को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिल रहा है। ये उनके करियर को एक अच्छी पुश देने में पहला कदम है।
ये भी पढ़ें: 9 मौके जब विंस मैकमैहन ने आगे बढ़कर WWE रिकॉर्ड को खत्म करने का प्रयास किया
#3 एंड्राडे को एक सिंगल्स लड़ाई देने के लिए
एंड्राडे जैलिना वेगा के ग्रुप में एंजेल गार्ज़ा और ऑस्टिन थ्योरी के साथ काम कर रहे हैं जो काफी अच्छी पुश के कारण अच्छा काम और टीवी टाइम पा रहे हैं। इससे उलट अगर आप ये देखें कि एक चैंपियन और रेसलर के तौर पर एंड्राडे सिंगल्स कॉम्पिटिशन में भी काम कर सकेंगे तो ये अच्छी बात है।
एंड्राडे रेसलिंग में मैक्सिकन रेसलिंग स्टाइल को लाते हैं और उनके पास एक सिंगल्स कहानी होने से अपोलो के साथ साथ वेगा के ग्रुप में भी किसी टैलेंटेड रेसलर को मौका मिलेगा जो काफी अच्छी बात है।