रिकॉर्ड्स टूटने के लिए ही बनते हैं फिर चाहे वो रेसलमेनिया में सबसे ज्यादा लगातार जीत का द अंडरटेकर का रिकॉर्ड हो या फिर सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड हो। हर रिकॉर्ड को बनने और बनाने के पीछे एक कारण होता है लेकिन कई बार स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के अग्रणी विंस मैकमैहन ने आगे बढ़कर ऐसे काम किए जिनकी वजह से फैंस को ऐसा लगा जैसे वो किसी के खिलाफ अपने प्वाइंट्स को साबित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बर्थ डे स्पेशल: 5 बातें जो आपको जॉन सीना के बारे में जाननी चाहिए
ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जिनके बारे में हम सब नहीं जानते क्योंकि विंस मैकमैहन ने उन्हें रिकॉर्ड्स से हटा दिया जबकि वहीं कई अन्य ऐसे भी थे जिनके कारण रेसलिंग और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दिशा और दशा ही बदल गई। आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही 9 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जो विंस के कारण बने हैं:
#9 मौजूदा दौर में सबसे लंबी वर्ल्ड टाइटल रन ब्रॉक लैसनर के नाम हैं
2018 से पहले मॉडर्न समय में सबसे लंबी वर्ल्ड टाइटल रेन सीएम पंक के नाम थी जो 2014 में कंपनी से बाहर चले गए थे। वो उस समय काफी बुरे तरीके से गए थे जिसकी वजह से विंस ने रेसलमेनिया 34 में भी ब्रॉक को ही चैंपियन बनाए रखा ताकि ये 503 दिनों तक चैंपियन रहे और पंक का 434 दिनों का रिकॉर्ड टूट सके।
#8 मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रेसलमेनिया मेन इवेंट का रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम हैं
कंपनी ने कई दौर देखे हैं जिनमें एटीट्यूड एरा, रुथलेस एग्रेशन एरा और अब का दौर शामिल है। आज के समय में अगर तीन रेसलर्स की बात की जाए तो स्टोन कोल्ड, द रॉक और जॉन सीना ने लगातार तीन रेसलमेनिया के मेन इवेंट में हिस्सा लिया है जबकि रोमन इकलौते ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने चार रेसलमेनिया मेन इवेंट में अपना हुनर दिखाया है। रेसलमेनिया 31 से 34 तक ये मेन इवेंट का हिस्सा थे जो काफी बड़ी बात है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं