जॉन सीना रेसलिंग में एक लेजेंड हैं और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने अपने 18 साल के लंबे करियर में हर वो चीज की है जिसकी एक रेसलर कामना करता है। वो हमेशा रेसलिंग करने के लिए उपलब्ध रहते थे लेकिन अब हॉलीवुड के काम ने रिंग से उनकी दूरी बना दी है। रेसलिंग की दुनिया में नए कीर्तिमान बनाने वाले जॉन ने इस साल हुए रेसलमेनिया में एक नया कीर्तिमान बनाया जब वो एक मैच का हिस्सा बने जो कंपनी और फैंस दोनों के लिए नया था और साथ ही जिसमें फैंस एरिना में नहीं थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ट्रिपल एच के कंपनी में 25 साल होने पर Smackdown में उनके सामने हो सकते हैं
आज सीनेशन लीडर का जन्मदिन है और इस वजह से आज आपको उनके बारे में कुछ अहम बातें जरूर जाननी चाहिए:
#5 उन्हें हाइट्स से ड़र लगता है
जॉन सीना ने कंपनी की आधिकारिक साइट के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें एक्रोफोबिया है। ये वो ड़र है जो किसी को ऊचाईयों से होता है। यही वजह है कि जॉन अमूमन अपनी रेसलिंग को रिंग के अंदर या जमीन पर ही लड़ते हैं और जरूरत पड़ने पर कभी कभार ही हवा में छलांग लगाते हैं जैसा वो ऊपर तस्वीर में कर रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं