एलिस्टर ब्लैक एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें अमूमन कोई खास तवज्जो नहीं मिली और फिर इनकी बडी मर्फी के साथ कहानी शुरू हुई जिसके बाद इनके काम को देखने का मौका मिला। कंपनी इसके बाद भी इन्हें एन्हांसमेंट टैलेंट के साथ ही लड़ाती रही लेकिन इस हफ्ते हुए मनी इन द बैंक क़्वालिफाइंग मैच को जीतकर इन्होने इसी नाम के इवेंट के मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है।
ये भी पढ़ें: WWE से बाहर किए गए पूर्व चैंपियन ने दिया फेमस सुपरस्टार को करारा जवाब
ऐसी संभावनाएं हैं कि ये ही मैच जीतेंगे और उसके कई प्रबल कारण भी हैं जिसके बारे में हम यहाँ बात करने वाले हैं:
#5 उनको हाल फिलहाल में मिली जीत
रेसलमेनिया में बॉबी लैश्ले जैसे हुनरमंद रेसलर को हराने के बाद से ही एलिस्टर ब्लैक अपना मैच हर हफ्ते जीतते आ रहे हैं और ये एक इशारा हैं कि कंपनी उन्हें पुश दे रही है। जब भी कंपनी किसी रेसलर को आगे करना चाहती है तो वो उन्हें लगातार जीतने देती है। इससे सबको फायदा ही है क्योंकि इन जीतों के साथ एलिस्टर एक ताकतवर प्रतियोगी और प्रतिद्वंदी के तौर पर नजर आएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं