5 संकेत जिनके आधार पर एलिस्टर ब्लैक को विंस Money in the Bank विजेता बनाने की तैयारी कर रहे हैं

एलिस्टर ब्लैक हो सकते हैं मनी इन द बैंक के विजेता
एलिस्टर ब्लैक हो सकते हैं मनी इन द बैंक के विजेता

एलिस्टर ब्लैक एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें अमूमन कोई खास तवज्जो नहीं मिली और फिर इनकी बडी मर्फी के साथ कहानी शुरू हुई जिसके बाद इनके काम को देखने का मौका मिला। कंपनी इसके बाद भी इन्हें एन्हांसमेंट टैलेंट के साथ ही लड़ाती रही लेकिन इस हफ्ते हुए मनी इन द बैंक क़्वालिफाइंग मैच को जीतकर इन्होने इसी नाम के इवेंट के मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ये भी पढ़ें: WWE से बाहर किए गए पूर्व चैंपियन ने दिया फेमस सुपरस्टार को करारा जवाब

ऐसी संभावनाएं हैं कि ये ही मैच जीतेंगे और उसके कई प्रबल कारण भी हैं जिसके बारे में हम यहाँ बात करने वाले हैं:

#5 उनको हाल फिलहाल में मिली जीत

youtube-cover

रेसलमेनिया में बॉबी लैश्ले जैसे हुनरमंद रेसलर को हराने के बाद से ही एलिस्टर ब्लैक अपना मैच हर हफ्ते जीतते आ रहे हैं और ये एक इशारा हैं कि कंपनी उन्हें पुश दे रही है। जब भी कंपनी किसी रेसलर को आगे करना चाहती है तो वो उन्हें लगातार जीतने देती है। इससे सबको फायदा ही है क्योंकि इन जीतों के साथ एलिस्टर एक ताकतवर प्रतियोगी और प्रतिद्वंदी के तौर पर नजर आएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 WWE को उनपर विश्वास है

youtube-cover

ये जब NXT में थे तब और फिर मेन रोस्टर में इनके काम को काफी पसंद किया गया है। कंपनी में इनके कई प्रसंशक हैं जिनमें पॉल हेमन और विंस मैकमैहन का नाम भी शामिल है। इनके काम में ना तो कमी आई है और ये आज भी उतने ही जोश के साथ काम करते हैं जितने जोश से इन्होने कंपनी के शुरूआती दिनों में किया था। इसकी वजह से कंपनी इनपर बेहद विश्वास करती है और इसका असर हमें मनी इन द बैंक शो में देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बड़ी जीत दर्ज की

#3 बाकी सभी रेसलर्स में फैंस के सबसे प्रिय

youtube-cover

ऐसा नहीं है कि किसी भी रेसलर में हुनर कम है लेकिन इस समय जो धमाल ये कर रहे हैं और जिस तरह से फैंस इनके साथ हैं ये बिल्कुल मुमकिन है कि ये शेमस, अपोलो क्रूज, डेनियल ब्रायन और किंग कॉर्बिन से बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत जाएं। रे मिस्टीरियो उम्र और करियर के उस पड़ाव पर जहाँ हारने से उनके करियर को कोई नुकसान नहीं होगा।

#2 स्पेशल एंट्रेंस, स्पेशल फिनिशर

youtube-cover

विंस मैकमैहन को जिस तरह के रेसलर्स पसंद आते हैं ये उससे अलग हैं लेकिन बदलते वक्त के साथ विंस ने भी ये समझा है कि क्षमता वाले रेसलर्स मस्कुलर बॉडी वाले रेसलर्स से बेहतर हैं। इसको देखते हुए इन्हें बढ़त देना सबके हित में है क्योंकि विंस इनकी मदद से यूरोपियन मार्केट में अपनी धाक जमाने में कामयाब होंगे।

ये भी पढ़ें: 6 WWE टैग टीम जो एक दूसरे से असल जिंदगी में नफरत करती थी

#1 टाइटल पिक्चर से इन्हें काफी वक्त तक दूर रखना

youtube-cover

एलिस्टर ब्लैक को मेन रोस्टर में अबतक टाइटल वाली कहानियों से दूर रखा गया है जिसका सीधा अर्थ है कि अबतक कंपनी उनके हुनर को जाँच रही थी और इनके NXT तथा मेन रोस्टर प्रदर्शन को देखते हुए ये मुमकिन है कि ये आनेवाले वक्त में नए डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन बनें या फिर ये यूनिवर्सल चैंपियन भी बन सकते हैं। ये दोनों में से किसी भी चैंपियनशिप के साथ सही लगेंगे।