ब्रॉन स्ट्रोमैन एक लंबे समय से कंपनी के साथ हैं लेकिन इस दौरान उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली थी। वो इस दौरान एक टीम का हिस्सा थे और फिर इन्होने सिंगल्स रेसलर के तौर पर रोमन रेंस के साथ लड़ाई की जिसमें इन्हें ख्याति तो मिली लेकिन कोई सफलता इनके हाथ नहीं लगी थी। रेसलमेनिया 34 में निकोलस के साथ इन्होने टैग टीम टाइटल जीते थे लेकिन अगले ही दिन इन्होने टाइटल को छोड़ दिया था क्योंकि इनके टैग टीम पार्टनर को स्कूल जाना था। ये पिछले साल रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर को टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले थे लेकिन चोट के कारण ये सपना भी जाता रहा।
ये भी पढ़ें: WWE से बाहर किए गए पूर्व चैंपियन ने दिया फेमस सुपरस्टार को करारा जवाब
अब जब इस साल रेसलमेनिया में उन्हें जीत मिली है तो आइए एक नजर ड़ालते हैं उन पलों पर जब इनके नाम बड़ी जीत दर्ज हुई:
#5 सैथ रॉलिंस के साथ टैग टीम चैंपियन बने
19 अगस्त 2019 को हुए रॉ में ब्रॉन और सैथ ने गैलोज़ और एंडरसन को रॉ टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज किया। इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स ने दखल देना चाहा लेकिन ब्रॉन ने ऐसा होने से रोक दिया और आखिरी पलों में जब एजे ने ऐसा करना चाहा तो सैथ रॉलिंस ने उन्हें रोका जिसकी वजह से ये दोनों रॉ टैग टीम चैंपियन बने।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 रोमन रेंस पर एम्बुलेंस मैच में जीत दर्ज की
इन दोनों के बीच की लड़ाई के बारे में सभी जानते हैं और इसमें दोराय नहीं कि इन्होने अपनी लड़ाई को कुछ इस तरह से दिखाया कि देखने वाले इनके काम के कायल हो उठे। इसकी वजह से कई रेसलर्स के करियर्स को फायदा मिला और खुद रोमन तथा ब्रॉन के लिए ये कहानी यादगार रही। 2017 में हुए ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में दोनों के बीच एक एम्बुलेंस मैच हुआ जिसे ब्रॉन ने जीता। ये इनकी कहानी का एक अल्पविराम था क्योंकि इनकी लड़ाई हल्के फुल्के तरीके से आगे भी चलती रही।
ये भी पढ़ें: 6 WWE टैग टीम जो एक दूसरे से असल जिंदगी में नफरत करती थी
#3 मॉन्स्टर इन द बैंक
2018 में हुए मनी इन द बैंक शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सभी विरोधियों को हराकर मैच जीत लिया था जिसकी वजह से वो मिस्टर मनी इन द बैंक बन गए थे। इनके किरदार के नाम के कारण कई इन्हें मॉन्स्टर इन द बैंक भी कहते थे जो एक तरह से इनके किरदार का सम्मान करना ही था।
#2 रेसलमेनिया 34 में निकोलस के साथ इन्होंने टैग टीम टाइटल जीते
रेसलमेनिया 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन द बार के खिलाफ टैग टीम टाइटल के लिए लड़ रहे थे और जब शेमस तथा सिजेरो ने टैग टीम ना होने का हवाला दिया तो ब्रॉन ने ऑडिएंस में से एक बच्चे निकोलस को चुना। इन दोनों ने कुछ ही पलों में अपने विरोधियों को हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया था। ये एक ऐतिहासिक पल था क्योंकि रेसलिंग के इतिहास में ऐसा पहले नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें: WWE से बाहर किए गए पूर्व चैंपियन ने दिया फेमस सुपरस्टार को करारा जवाब
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन बने नए यूनिवर्सल चैंपियन
ब्रॉन स्ट्रोमैन रेसलमेनिया में अमूमन जीत ही दर्ज करते आए हैं फिर चाहे वो टैग टीम टाइटल हों, आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल हो या फिर इस साल रेसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना हो। ब्रॉन लगातार जीत को अपने नाम करते आए हैं और इस साल रेसलमेनिया में उन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर ये कीर्तिमान अपने नाम किया है।