ब्रॉन स्ट्रोमैन एक लंबे समय से कंपनी के साथ हैं लेकिन इस दौरान उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली थी। वो इस दौरान एक टीम का हिस्सा थे और फिर इन्होने सिंगल्स रेसलर के तौर पर रोमन रेंस के साथ लड़ाई की जिसमें इन्हें ख्याति तो मिली लेकिन कोई सफलता इनके हाथ नहीं लगी थी। रेसलमेनिया 34 में निकोलस के साथ इन्होने टैग टीम टाइटल जीते थे लेकिन अगले ही दिन इन्होने टाइटल को छोड़ दिया था क्योंकि इनके टैग टीम पार्टनर को स्कूल जाना था। ये पिछले साल रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर को टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले थे लेकिन चोट के कारण ये सपना भी जाता रहा।
ये भी पढ़ें: WWE से बाहर किए गए पूर्व चैंपियन ने दिया फेमस सुपरस्टार को करारा जवाब
अब जब इस साल रेसलमेनिया में उन्हें जीत मिली है तो आइए एक नजर ड़ालते हैं उन पलों पर जब इनके नाम बड़ी जीत दर्ज हुई:
#5 सैथ रॉलिंस के साथ टैग टीम चैंपियन बने
19 अगस्त 2019 को हुए रॉ में ब्रॉन और सैथ ने गैलोज़ और एंडरसन को रॉ टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज किया। इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स ने दखल देना चाहा लेकिन ब्रॉन ने ऐसा होने से रोक दिया और आखिरी पलों में जब एजे ने ऐसा करना चाहा तो सैथ रॉलिंस ने उन्हें रोका जिसकी वजह से ये दोनों रॉ टैग टीम चैंपियन बने।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं