ट्रिपल एच रेसलिंग में एक बड़ा नाम हैं और अगर कंपनी में द अंडरटेकर के बाद कोई ऐसा है जो हाल फिलहाल तक में रेसलिंग करता रहा है तो वो ये ही हैं। इन 25 सालों में कंपनी के मौजूदा सीओओ ने कई रेसलर्स को आते और जाते देखा है। इस दौरान इन्होंने अपने काम से कई रेसलर्स के करियर बनाए हैं और कई ऐसे ब्रांड भी जिन्होंने उन रेसलर्स के करियर्स को परिभाषित किया है।
अब तक दो बार ही 25वीं सालगिरह मनाई गई है जिसमें रॉ और द अंडरटेकर का सर्वाइवर सीरीज 2015 में एंट्री करके 25 सालों तक कंपनी के साथ रहना शामिल है। ये तीसरा मौका है जब किसी की 25वीं सालगिरह को लेकर इतना उत्साह है और उसे प्रमोट किया जा रहा है। हम सब जानते हैं कि ऐसे मौकों पर कोई ना कोई रेसलर या कहानी जरूर होती है जिससे आनंद में खटाई पड़े लेकिन उसकी वजह से रोमांच में कोई कमी नहीं आती है।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बड़ी जीत दर्ज की
इस आर्टिकल में हम उन रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जो शो में ट्रिपल एच के सामने आ सकते हैं।
#5 किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन को हाल में वो पुश या सही मौका नहीं मिला है जिसमें वो अपने किरदार को अच्छे से कर सकें। ये रेसलमेनिया में इलायस के हाथों हार गए थे और पिछले हफ्ते भी इन्होंने कुछ खास नहीं किया था। इस हफ्ते अगर ये ट्रिपल एच को चुनौती दें या कुछ कहें जिसके बाद ट्रिपल एच उन्हें पीट दें तो ये उनके हील किरदार के लिए अच्छा होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं