रॉ के दौरान हमें इस बात की जानकारी मिली कि एरिक रोवन ने अपने जाल में एक बड़े कद का मकड़ा रखा था। इसका सीधा अर्थ है कि वो अब इसका इस्तेमाल अपने आनेवाले अपीयरेंस में करेंगे। अबतक फैंस इस बात को लेकर असमंजस में थे कि आखिरकार उस जाल में ऐसा क्या है जिसकी वजह से एक बार मोजो राउली एकदम हैरान हो गए थे।
आज जब इस राज पर से पर्दा उठा तो सभी काफी हैरान हो गए, खासकर नो वे होजे जो अपने ग्रुप के साथ बैकस्टेज थे। इस एक घटना से ये बात साबित होती है कि कंपनी अब भी जानवरों का इस्तेमाल अपनी कहानियों के लिए कर रही है।
ये भी पढ़ें: WWE Raw, 2 मार्च 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें
ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ है क्योंकि एरिक से पहले भी सुपरस्टार्स रिंग और एरिना में जानवरों के साथ आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो अपने किरदार के आधार पर जानवर को रिंग में लेकर आए:
#5 कोको बी वेयर
कोको बी वेयर का किरदार काफी अच्छा था और इसके लिए आप उनके इंडिपेंडेंट सर्किट करियर को देख सकते हैं। इस दौरान सब ये जानते थे कि ये एक बेहतरीन रेसलर हैं लेकिन कंपनी में एंट्री करते ही इन्होंने अपने किरदार में बदलाव किया। ये पहले तो अपने किरदार में बेहतरी के लिए अपनी पसंदीदा चिड़िया जिसका नाम उन्होंने फ्रैंकी रखा था को लेकर आए थे। इसके साथ साथ इन्होने फ्रैंकी के साथ रिंग में डांस भी किया है।
ये इकलौते रेसलर नहीं हैं, क्योंकि इनके जैसे कई अन्य रेसलर्स हैं जिन्होंने रेसलिंग में किरदार को और बेहतर बनाने के लिए जानवरों का इस्तेमाल किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं