WWE Raw, 2 मार्च 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें

ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक को किया चित
ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक को किया चित

एलिमिनेशन चैंबर से पहले का रॉ एपिसोड काफी अच्छा और एंटरटेनिंग रहा। इस शो के दौरान ना सिर्फ नए चैंपियंस देखने को मिले बल्कि डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन ब्रॉक लैसनर को भी ड्रू मैकइंटायर से तगड़ी कॉम्पिटिशन मिली। इस एपिसोड के दौरान एलिमिनेशन चैंबर के लिए एक मैच की घोषणा भी हुई और अब ये देखना होगा कि क्या नए चैंपियंस अपने टाइटल को डिफेंड कर सकेंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा की

इसके अलावा रैंडी ऑर्टन ने अपने सैगमेंट के दौरान बेथ फीनिक्स को जवाब दिया, पर क्या वो इम्पैक्ट दे पाने में सफल रहा या नहीं, इसके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं। आइए बिना वक्त गवाएं उसपर एक नजर ड़ालते हैं।

#3 अच्छा: साराह लोगन का परफॉर्मेंस

साराह लोगन एक लंबे समय से रिंग एक्शन और अच्छी कहानी से दूर रही हैं। इस हफ्ते उन्हें अपने रायट स्क्वाड के दोस्तों के खिलाफ हो रहे मैच में रेफरी की भूमिका निभाने का मौका दिया गया। उन्होंने ना सिर्फ फास्ट काउंट करके बता दिया कि कौन इस मैच को जीतेगा लेकिन तुरंत ही अटैक करके ये भी साबित कर दिया कि एलिमिनेशन चैंबर में हर रेसलर अपने लिए जिम्मेदार होगा। ये एक अच्छी कहानी है, और ये कैसे आगे बढ़ेगी ये देखना होगा।

#3 बुरा: क्लोजिंग सैगमेंट

रैंडी ऑर्टन और बेथ फीनिक्स के बीच हुए क्लोजिंग सैगमेंट के दौरान हमें ये उम्मीद थी कि इसमें ऐज या किसी अन्य रेसलर की वापसी होगी लेकिन ये सिर्फ एक बातचीत से भरा सैगमेंट ही रहा। इसके अंत में रैंडी द्वारा बेथ को आरकेओ दिया जाना थोड़ा हैरान करने वाला था। क्या इस कहानी को और पर्सनल और एक्साइटिंग किया जा सकता था? क्या अब सिर्फ चार हफ्तों में रैंडी बनाम ऐज एक बेहतरीन कहानी साबित होगी?

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 अच्छा: द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का रॉ टैग टीम टाइटल जीतना

द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स एक ऐसी टीम है जिसे फैंस से बेहतरीन समर्थन मिल रहा था और ये भले ही सऊदी अरेबिया में अपना मैच हार गए हों, रॉ में उसी ब्रांड की टैग टीम चैंपियनशिप जीतना एक बड़ा अच्छा अनुभव है। इनका टैग टीम टाइटल जीतना एक अच्छा कदम है, बस अब इन्हें रेसलमेनिया में हारना ना पड़े। अगर ऐसा होता है तो ये इनके किरदार के लिए अच्छा नहीं होगा, और कंपनी इन्हें पुश करना चाहती है, ना कि कमजोर तो कंपनी को इससे बचना चाहिए। ये टैलेंटेड हैं और इन्हें पुश मिलनी चाहिए, जिसकी वजह से ऐसा होना एक अच्छा कदम है।

ये भी पढ़ें; 5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस से जुड़े रेफरी को WWE Raw में दिखाया गया

#2 बुरा: एलिस्टर ब्लैक को हार मिलना

इसमें दोराय नहीं कि कंपनी एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर के बीच एक मैच करवाना चाहती है और उसी के प्रयास में उन्होंने एजे स्टाइल्स को उस मूव के साथ दिखाया जिसमें अंडरटेकर की छवि नजर आए। अब इसके लिए आप रोस्टर के सबसे टैलेंटेड रेसलर को अगर रिंग में स्टाइल्स के हाथों पिन करवा देते हैं तो ये अच्छी बात नहीं है।

#1 अच्छा: ड्रू मैकइंटायर का ब्रॉक लैसनर पर अटैक

एक बड़े शो से पहले वीकली शो की शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती थी। ड्रू मैकइंटायर को ब्रॉक और उनके एडवोकेट ने बाहर बुलाया और आते ही ड्रू ने चैंपियन को तीन क्लेमोर किक्स से चित कर दिया। ये काफी अच्छा सैगमेंट था और इस बात की जानकारी भी देता है कि पॉल हेमन जैसे जीनियस आपको सबसे अच्छा शो जब चाहें तब दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि जॉन सीना एक बार कंपनी से असलियत में बाहर निकाले जाने वाले थे?

#1 बुरा: रिकोशे को हार मिलना

रिकोशे हाल में WWE चैंपियनशिप के लिए एक मैच का हिस्सा थे और वो काफी अच्छा एक्शन करते हैं लेकिन उन्हें रिडिक मॉस के हाथों हार मिलना उनके किरदार के लिए खराब है। ये वो रेसलर हैं जिन्होंने कई रेसलर्स को चित किया है, तो ऐसे में एक नए रेसलर से चित होना उनके किरदार और आगे की कहानी के लिए भी नुकसानदेह है। रेसलमेनिया अब ज्यादा दिन दूर नहीं है, और कंपनी को इस बारे में सोचना चाहिए।