एलिमिनेशन चैंबर से पहले का रॉ एपिसोड काफी अच्छा और एंटरटेनिंग रहा। इस शो के दौरान ना सिर्फ नए चैंपियंस देखने को मिले बल्कि डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन ब्रॉक लैसनर को भी ड्रू मैकइंटायर से तगड़ी कॉम्पिटिशन मिली। इस एपिसोड के दौरान एलिमिनेशन चैंबर के लिए एक मैच की घोषणा भी हुई और अब ये देखना होगा कि क्या नए चैंपियंस अपने टाइटल को डिफेंड कर सकेंगे या नहीं।ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा कीइसके अलावा रैंडी ऑर्टन ने अपने सैगमेंट के दौरान बेथ फीनिक्स को जवाब दिया, पर क्या वो इम्पैक्ट दे पाने में सफल रहा या नहीं, इसके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं। आइए बिना वक्त गवाएं उसपर एक नजर ड़ालते हैं।#3 अच्छा: साराह लोगन का परफॉर्मेंसEvery woman for herself inside the #EliminationChamber...#Raw #WWEChamber @sarahloganwwe pic.twitter.com/sN5Hmjakr4— WWE Universe (@WWEUniverse) March 3, 2020साराह लोगन एक लंबे समय से रिंग एक्शन और अच्छी कहानी से दूर रही हैं। इस हफ्ते उन्हें अपने रायट स्क्वाड के दोस्तों के खिलाफ हो रहे मैच में रेफरी की भूमिका निभाने का मौका दिया गया। उन्होंने ना सिर्फ फास्ट काउंट करके बता दिया कि कौन इस मैच को जीतेगा लेकिन तुरंत ही अटैक करके ये भी साबित कर दिया कि एलिमिनेशन चैंबर में हर रेसलर अपने लिए जिम्मेदार होगा। ये एक अच्छी कहानी है, और ये कैसे आगे बढ़ेगी ये देखना होगा।#3 बुरा: क्लोजिंग सैगमेंटSomething we all feared... just became a reality. #RKO#Raw #BethPhoenix @RandyOrton pic.twitter.com/XLn8qGW2Y0— WWE (@WWE) March 3, 2020रैंडी ऑर्टन और बेथ फीनिक्स के बीच हुए क्लोजिंग सैगमेंट के दौरान हमें ये उम्मीद थी कि इसमें ऐज या किसी अन्य रेसलर की वापसी होगी लेकिन ये सिर्फ एक बातचीत से भरा सैगमेंट ही रहा। इसके अंत में रैंडी द्वारा बेथ को आरकेओ दिया जाना थोड़ा हैरान करने वाला था। क्या इस कहानी को और पर्सनल और एक्साइटिंग किया जा सकता था? क्या अब सिर्फ चार हफ्तों में रैंडी बनाम ऐज एक बेहतरीन कहानी साबित होगी?WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं