5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस से जुड़े रेफरी को WWE Raw में दिखाया गया

सैथ रॉलिंस से जुड़े रेफरी
सैथ रॉलिंस से जुड़े रेफरी

रॉ के एपिसोड के दौरान कंपनी ने मेन इवेंट में एक रेफरी को क्यों कहानी का हिस्सा बनाया, इसको लेकर फैंस थोड़े हैरान और असमंजस में हैं। ये एक ऐसा सैगमेंट था जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी, और इसके दौरान रैंडी ऑर्टन को मिली जीत, रेफरी को केविन ओवेंस का स्टनर, चर्चा का विषय बन गए हैं।

रॉ के दौरान हुए एक्शन को आप यहाँ पढ़ सकते हैं, जबकि उसमें हुए अच्छे और बुरे पलों को भी हमने आपके लिए इस आर्टिकल में साझा किया हुआ है। इस पल को करने के पीछे कंपनी की मंशा क्या रही होगी और क्या ये कोई अच्छी बात है, या नहीं ये तो हमें आनेवाले समय में ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: WWE Raw, 24 फरवरी 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें

इस बीच हमने उन कारणों पर एक नजर ड़ालने की कोशिश की है, जिसकी वजह से ऐसा सैगमेंट हमें मेन इवेंट में देखने को मिला है। आइए बिना वक्त गवाएं, उनपर एक नजर ड़ालते हैं:

#5 एक और स्क्रूजॉब

मॉन्ट्रियल स्क्रूजॉब के दौरान कंपनी को काफी नाराजगी का सामना करना पड़ा था, लेकिन ये वो दौर था जब कंपनी ने ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स को एक स्टार बना दिया। इस हफ्ते शो भले ही मॉन्ट्रियल में नहीं था, लेकिन फिर भी एक वैसा ही सैगमेंट करके कंपनी उसी तरह की कहानी करना चाहती थी। मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब को एक वक्त के बाद ब्रेट हार्ट भी भूल गए थे और ये भी एक कहानी का हिस्सा बनकर रह जाता लेकिन कंपनी शायद सिर्फ एक झलक देना चाहती थी, क्योंकि ऐसे सैगमेंट हमेशा फायदेमंद रहते हैं। केविन ने आखिरकार रेफरी को स्टनर दे दिया, पर क्या कहानी अभी खत्म हो गयी है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 हार में भी केविन को अच्छा दिखाने की कोशिश

केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन दोनों ही अपने किरदार और रेसलिंग में काफी अच्छा काम कर रहे हैं तो ऐसे में दोनों को हारने देना अच्छा नहीं होगा। इसलिए कंपनी ने एक ऐसा रास्ता चुना जिसमें रेसलर्स को कोई नुकसान ना हो और ये सिर्फ एक रेफरी की गलती से ही हो सकता था। ये देखना होगा कि क्या रिंग में केविन कुछ धमाल करेंगे या फिर अगले हफ्ते रैंडी को उनका जवाब मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: WWE छोड़ने वाले रेसलर्स ने 11 महीने बाद जीता अपना पहला मैच

#3 ये साबित करने के लिए कि सैथ रॉलिंस का किरदार और बेहतर और बड़ा बनेगा

अगर आपको याद हो तो अमूमन टीम में तीन रेसलर्स होते हैं और बेहद कम ही स्थितियों में चार या उससे ज्यादा ही रेसलर्स किसी ग्रुप का हिस्सा रहे हैं। इस समय की कहानी ये दर्शाती है कि आनेवाले समय में सैथ रॉलिंस का किरदार और बढ़ेगा। ये एक अच्छी बात है क्योंकि सैथ में वो हुनर है कि वो और आगे जा सकें।

#2 ये कहानी पहले भी की जा चुकी है

ये कहानी पहले भी हो चुकी है और दोनों ही बार उसे डब्लू डब्लू ई (WWE) की विरोधी कंपनी कर चुकी है। WCW ने इसे किया हुआ है और इम्पैक्ट रेसलिंग ने इसे हाल में किया था जहाँ रेफरी जॉनी ब्रावो ने जॉन मॉरिसन और टाया वलकीरी की टीम को ज्वाइन कर लिया था। ये कहानी काफी अच्छी चली थी, और रेसलिंग फैंस ने इसे पसंद भी किया था। अब जब WWE भी इसे कर रही है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि कंपनी में एक जैसी ही कहानी कई बार हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि जॉन सीना एक बार कंपनी से असलियत में बाहर निकाले जाने वाले थे?

#1 केविन ओवेंस के लिए एक सजा

केविन ओवेंस सऊदी के शो नहीं करते हैं और हमने उन्हें शेन मैकमैहन से कई बार लड़ते हुए देखा है तो क्या हो अगर ट्रिपल एच या स्टैफनी मैकमैहन आकर उन्हें रेफरी पर हाथ उठाने के लिए सजा दे। ये उनके किरदार को आगे बढ़ाने और इस कहानी को और मौके देने के लिए सही होगा। एक बड़ा सवाल जो है वो ये कि क्या ऐसा कुछ होगा?

Quick Links