WWE Raw, 24 फरवरी 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

रॉ ने इस हफ्ते के एपिसोड को हर तरह से धमाकेदार बनाने की कोशिश की, जिसमें ऐज से जुडी कहानी वाला प्रोमो, उनकी पत्नी हॉल ऑफ फेमर बैथ फीनिक्स का अगले हफ्ते के एपिसोड में आना, और उससे जुड़ी जानकारी तथा कुछ खराब और अच्छे मैच शामिल हैं। कंपनी ने हर वो प्रयास किया जिससे एक फैन के लिए ये और अगले हफ्ते का एपिसोड दोनों ही बेहतरीन हो जाएं, और इसमें वो कुछ हद तक सफल तो कुछ में असफल भी रही है।

ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने केविन ओवेंस को सैथ रॉलिंस और उनके ग्रुप से बचाया

ऐसे सैगमेंट जिनकी मदद से कंपनी ने सुपर शोडाउन और रेसलमेनिया को हाइप कर दिया हो, वो शो के लिए अच्छे ही होते हैं। पॉल हेमन अगर रिंग में हों, और साथ ही माइक पर भी तो उनसे बेहतर और अच्छा काम शायद ही कोई कर सकता है। उन्होंने एक ही प्रोमो में धमाल कर दिया। इस हफ्ते भी अपने प्रयास के दौरान कंपनी ने कुछ अच्छे तो कुछ बुरे पल दिए, और आइए उनपर एक नजर ड़ालते हैं।

#3 अच्छा: मेन इवेंट

एक ऐसा सैगमेंट जो शो का अंत करेगा उस दौरान अगर रेसलर्स के साथ साथ रेफरी भी उसका हिस्सा बन जाए तो उससे सबको फायदा होता है। मैच के दौरान रेफरी ने केविन को जल्दी पिन कर दिया, लेकिन आखिर में केविन ने रेफरी को स्टनर दे दिया। ये सैगमेंट फैंस को एंटरटेन करने के लिए काफी अच्छा था, और इसको एंटरटेनिंग बनाने के लिए इन रेसलर्स, रेफरी और एरीना में मौजूद फैंस का शुक्रिया किया जाना चाहिए।

#1 बुरा: बैकी लिंच और शायना बैज़लर के बीच की लड़ाई

ये एक ऐसा मैच और कहानी है जिसे ये दोनों रेसलर्स पहले ही काफी एंटरटेनिंग बना चुकी हैं। कंपनी इस कहानी को और हाइप देना चाहती है, लेकिन उसके लिए ये सही समय नहीं था। रॉ का अगला एपिसोड इसके लिए एक अच्छा मंच होता क्योंकि एलिमिनेशन चैंबर से पहले का आखिरी शो इस हाइप को बढ़ाने में मददगार होता। इस हफ्ते करके कंपनी ने अगले हफ्ते से वो रोमांच छीन लिया है। अब सब इस बात का इंतजार करेंगे कि शायना क्या करेंगी, और एलिमिनेशन चैंबर मैच का नतीजा भी सार्वजनिक हो गया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 अच्छा: एलिस्टर ब्लैक बनाम एरिक रोवन

एलिस्टर ब्लैक पर बैकस्टेज अटैक हुआ था लेकिन उसके बावजूद उन्होंने मैच लड़ा, और उसमें जीत भी दर्ज की। ये उनके लिए अच्छा है, और साथ ही एरिक के लिए भी क्योंकि इस हफ्ते एलिस्टर ने एरिक की केज पर अटैक किया, जिसका अर्थ है कि हमें जल्द ही मालूम पड़ जाएगा कि उसमें क्या है। एलिस्टर एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने हाल में रेसलर्स से खुद लड़ने की इच्छा जताई थी, और उसकी वजह से अच्छा इन रिंग एक्शन देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: WWE छोड़ने वाले रेसलर्स ने 11 महीने बाद जीता अपना पहला मैच

#2 बुरा: बडी मर्फी बनाम डॉकिंस

दो अच्छे रेसलर्स को उनके हुनर ना दिखाने देना भी गलत है, और कुछ ऐसा ही इस मैच के दौरान हुआ। ये अलग बात है कि तबतक फैंस ये जान चुके थे कि वो आनेवाले शो में कुछ बेहतरीन देखने वाले हैं। सैथ रॉलिंस ने मैच को डिसक्वालिफ़िकेशन में खत्म करके डॉकिंस को अपना हुनर नहीं दिखाने दिया, जो काफी हैरान करने वाली बात है। कंपनी को इसके बारे में सोचना चाहिए था, क्योंकि इससे रेसलर का विश्वास कम होता है।

#1 अच्छा: ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन का सैगमेंट

पॉल हेमन एक जीनियस हैं और उन्होंने अपने काम से हमेशा कहानियों, किरदारों और शो को फायदा पहुंचाया है। यही उन्होंने इस हफ्ते भी किया जब उनके प्रोमो ने सुपर शोडाउन और रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के विरोधियों पर एक साथ निशाना साधा। ये उनके हुनर का कमाल ही था कि हमें काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिला। ब्रॉक लैसनर भी इस दौरान अपने सीरियस किरदार को नहीं संभाल सके, और वो हँसते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि जॉन सीना एक बार कंपनी से असलियत में बाहर निकाले जाने वाले थे?

#1 बुरा: ड्रू को किसी एक्शन का हिस्सा नहीं बनाना

ड्रू मैकइंटायर एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने अपने काम से काफी अच्छा एंटरटेनमेंट प्रदान किया है। यही वजह है कि फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रिंग में एक्शन का हिस्सा ना बनाना एक गलत कदम है, और कंपनी को इसके बारे में सोचना चाहिए था। एक अच्छे रेसलर को आप बचाकर रखना चाहते हैं, लेकिन एक मैच उनके लिए अच्छा होता। अगर वो बॉबी लैश्ले से लड़ते तो ये दोनों रेसलर्स के लिए अच्छा होता।