रॉ ने इस हफ्ते के एपिसोड को हर तरह से धमाकेदार बनाने की कोशिश की, जिसमें ऐज से जुडी कहानी वाला प्रोमो, उनकी पत्नी हॉल ऑफ फेमर बैथ फीनिक्स का अगले हफ्ते के एपिसोड में आना, और उससे जुड़ी जानकारी तथा कुछ खराब और अच्छे मैच शामिल हैं। कंपनी ने हर वो प्रयास किया जिससे एक फैन के लिए ये और अगले हफ्ते का एपिसोड दोनों ही बेहतरीन हो जाएं, और इसमें वो कुछ हद तक सफल तो कुछ में असफल भी रही है।ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने केविन ओवेंस को सैथ रॉलिंस और उनके ग्रुप से बचायाऐसे सैगमेंट जिनकी मदद से कंपनी ने सुपर शोडाउन और रेसलमेनिया को हाइप कर दिया हो, वो शो के लिए अच्छे ही होते हैं। पॉल हेमन अगर रिंग में हों, और साथ ही माइक पर भी तो उनसे बेहतर और अच्छा काम शायद ही कोई कर सकता है। उन्होंने एक ही प्रोमो में धमाल कर दिया। इस हफ्ते भी अपने प्रयास के दौरान कंपनी ने कुछ अच्छे तो कुछ बुरे पल दिए, और आइए उनपर एक नजर ड़ालते हैं।#3 अच्छा: मेन इवेंटWorship @WWERollins? Get a STUNNER.#Raw @FightOwensFight pic.twitter.com/ophv4mih2d— WWE (@WWE) February 25, 2020एक ऐसा सैगमेंट जो शो का अंत करेगा उस दौरान अगर रेसलर्स के साथ साथ रेफरी भी उसका हिस्सा बन जाए तो उससे सबको फायदा होता है। मैच के दौरान रेफरी ने केविन को जल्दी पिन कर दिया, लेकिन आखिर में केविन ने रेफरी को स्टनर दे दिया। ये सैगमेंट फैंस को एंटरटेन करने के लिए काफी अच्छा था, और इसको एंटरटेनिंग बनाने के लिए इन रेसलर्स, रेफरी और एरीना में मौजूद फैंस का शुक्रिया किया जाना चाहिए।#1 बुरा: बैकी लिंच और शायना बैज़लर के बीच की लड़ाईIT'S ON NOW!#TheMan @BeckyLynchWWE has found @QoSBaszler in the middle of the ring! #Raw #WWEChamber pic.twitter.com/mlOCUIwGOf— WWE (@WWE) February 25, 2020ये एक ऐसा मैच और कहानी है जिसे ये दोनों रेसलर्स पहले ही काफी एंटरटेनिंग बना चुकी हैं। कंपनी इस कहानी को और हाइप देना चाहती है, लेकिन उसके लिए ये सही समय नहीं था। रॉ का अगला एपिसोड इसके लिए एक अच्छा मंच होता क्योंकि एलिमिनेशन चैंबर से पहले का आखिरी शो इस हाइप को बढ़ाने में मददगार होता। इस हफ्ते करके कंपनी ने अगले हफ्ते से वो रोमांच छीन लिया है। अब सब इस बात का इंतजार करेंगे कि शायना क्या करेंगी, और एलिमिनेशन चैंबर मैच का नतीजा भी सार्वजनिक हो गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं