ट्रिपल एच ने डब्लू डब्लू ई (WWE) में 25 साल पूरे कर लिए हैं और ये अपने आप में एक बड़ी बात है। इस बात के सम्मान के लिए कंपनी के मौजूदा सीओओ स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे जहाँ इस बात की संभावना है कि इनके करियर का सम्मान किया जाएगा। एक तरफ जहाँ ये संभावना है वहीँ एक दूसरी संभावना ये भी है कि कुछ रेसलर्स अपने किरदार के कारण उनका अपमान करें और एक कहानी की शुरुआत हो। आपको बताते चले कि ऐसी कई स्थितियाँ इस समय हैं जिनको लेकर कंपनी फिक्रमंद है और वो इसपर अपना पक्ष जरूर रखना चाहेगी।
ये बिल्कुल मुमकिन है कि ट्रिपल एच आकर इनमें से कुछ पर रौशनी डाले और कई बातों की जानकारी हमें मिले। इनमें से कुछ चीजे़ं हाल में हुई हैं और होने वाली हैं जबकि वहीँ दूसरी तरफ कई बातों को लेकर असमंजस है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ट्रिपल एच के कंपनी में 25 साल होने पर Smackdown में उनके सामने हो सकते हैं
इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन चीजों पर जो इस एपिसोड में हो सकती हैं:
#5 हाल में हुई रिलीज पर बयान दे सकते हैं
एकदम से कई रेसलर्स के रिलीज होने से कंपनी इस समय सवालों के घेरे में हैं और ये मुमकिन है कि ट्रिपल एच इसको लेकर कोई जवाब अपनी स्पीच में दे। ये एक अच्छा कदम होगा क्योंकि अबतक कंपनी ने इसपर चुप्पी साधी हुई है। एक जवाब जिससे सभी सवालों के जवाब मिल जाएं वो सभी के लिए सही रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 कोई महत्वपूर्ण रेसलर इन्हें चुनौती दे
किंग कॉर्बिन एक हील के तौर पर सही हैं और वो इस किरदार को बखूबी निभाते हैं। ये वो रेसलर हैं जिन्होंने जिससे भी लड़ाई की एक बेहतरीन कहानी ही सबके बीच आई है। इस प्रक्रिया को जारी रखने के लिए ये अच्छा होगा कि ये हंटर के साथ एक प्रोमो करें जिसमें ये हील की तरह ही बेहतरीन काम करे।
ये भी पढ़ें: 5 संकेत जिनके आधार पर एलिस्टर ब्लैक को विंस Money in the Bank विजेता बनाने की तैयारी कर रहे हैं
#3 इलायस का रिप्लेसमेंट का ऐलान
कंपनी के शो द बंप में इस बात की घोषणा हुई थी कि इलायस चोटिल हैं जिसके बाद ये संभावना है कि ट्रिपल एच किंग कॉर्बिन के खिलाफ उनके अगले विरोधी की घोषणा कर दे। हम सब जानते हैं कि किंग कॉर्बिन के कारण ही इलायस रिंग से दूर हुए हैं। ऐसे में ये कदम क्या नए रेसलर के लिए अच्छा होगा या कॉर्बिन के लिए ये आनेवाले वक्त में पता चलेगा।
#2 यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को हाइप करते हैं
द फीन्ड से टाइटल गोल्डबर्ग को देने का फैसला कितना सही था इसको जानने के लिए आपको शो की रेटिंग्स पर ध्यान देना होगा। ब्रॉन के नए चैंपियन बनने के बाद भी रेटिंग्स में कोई खास सुधार नहीं हुआ है और ब्रे वायट के चैलेंज करने से भी इसको कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है।
ऐसे में अगर ट्रिपल एच इस मैच को लेकर उत्साह बढ़ाते हैं तो मैच और शो दोनों को लेकर रोमांच बढ़ेगा जो अच्छी बात है। अब वो इसलिए वापस आ रहे हैं या इस आर्टिकल के अंतिम पॉइंट के लिए ये देखना होगा।
ये भी पढ़ें: 6 WWE टैग टीम जो एक दूसरे से असल जिंदगी में नफरत करती थी
#1 नए तरीके से होने वाली मनी इन द बैंक इवेंट के नियम बताते हैं
ये पहली बार है जब मनी इन द बैंक कॉर्पोरेट ऑफिस में होगा और इसको वहां देखने के लिए फैंस नहीं होंगे। अबतक ऐसी तस्वीरें और खबरें हैं कि मैच नीचे से शुरू होकर छत तक जाएगा और अगर ये सही है तो इसके नियम में क्या कोई बदलाव है या कुछ और है, इसके बारे में हमें शो में पता चलेगा। शो में इस तरह की घोषणाओं से रेटिंग्स पर बड़ा असर पड़ता है और ट्रिपल एच इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं।