WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इस एपिसोड के लिए WWE ने कुछ ही चीज़ों का ऐलान किया है। WWE ने पिछले हफ्ते Raw के नए एरा की शुरुआत की थी और वो एपिसोड रोचक साबित हुआ था। इसी वजह से Raw के इस एपिसोड से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। हर कोई उम्मीद कर रहा है कि यह एपिसोड पहले से बेहतर रहेगा। WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के लिए बिल्डअप की शुरुआत कर सकता है।WWE@WWE"I'm not the one that you CHEATED to pin! If anyone should be ashamed, it should be you."@BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE #WWERaw6:32 AM · Oct 26, 20212249349"I'm not the one that you CHEATED to pin! If anyone should be ashamed, it should be you."@BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE #WWERaw https://t.co/PpdqfKsDvzWWE को अगर Raw का एपिसोड खास और रोचक बनाना है तो उन्हें कुछ बड़े शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे ही एपिसोड धमाकेदार और यादगार बनेगा। साथ ही WWE को रेटिंग्स में फायदा मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं।5- WWE Raw में बियांका ब्लेयर नई विमेंस चैंपियन बनने में सफल होWWE@WWEBREAKING: @BeckyLynchWWE defends the #WWERaw #WomensTitle against @BiancaBelairWWE next Monday!8:02 AM · Oct 26, 20216214823BREAKING: @BeckyLynchWWE defends the #WWERaw #WomensTitle against @BiancaBelairWWE next Monday! https://t.co/fWZfG0nnRNबियांका ब्लेयर और बैकी लिंच के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। दोनों के बीच दुश्मनी काफी रोचक रही है। उनके बीच कभी भी सही तरह से मैच नहीं हो पाया है। बैकी लिंच ने सरप्राइज रिटर्न करते हुए बियांका ब्लेयर को हराया था और टाइटल पर कब्जा किया था। इसके बाद जब दोनों के बीच एक बार फिर मैच हुआ तो साशा बैंक्स की इंटरफेरेंस की वजह से कोई नतीजा नहीं निकल पाया।अब दोनों विमेंस सुपरस्टार्स के पास एक बढ़िया मैच देने और मुकाबले का क्लीन अंत करने का मौका रहेगा। इस मैच में बैकी लिंच की जीत के चांस ज्यादा हैं। हालांकि, बियांका ब्लेयर उन्हें कड़ी टक्कर देंगी। अगर इस मैच में किसी तरह से ब्लेयर को जीत मिलती है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। बैकी कुछ समय पहले ही Raw विमेंस चैंपियन बनी हैं और अगर इतनी जल्दी उनसे टाइटल लिया जाता है तो यह चौंकाने वाली चीज़ होगी। बियांका ब्लेयर के चैंपियन बनने से फैंस खुश होंगे।