WWE Raw के इस हफ्ते की शुरुआत WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट के जरिए हुई। वहीं, रॉ (Raw) का अंत बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) vs लिव मॉर्गन (Liv Morgan) vs डूड्रॉप (Doudrop) के ट्रिपल थ्रेट मैच के जरिए हुआ। इसके अलावा इस हफ्ते Raw में निकी A.S.H और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) की टीम टूट गई।एलेक्सा ब्लिस की भी लंबे समय बाद टेलीविजन पर वापसी देखने को मिलीं। इसके अलावा बॉबी लैश्ले ने सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन को अपनी टीम से निकालते हुए हर्ट बिजनेस को तोड़ दिया। साथ ही, शो में अल्फा अकादमी नए Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए एलेक्सा ब्लिस की महीनों बाद टेलीविजन पर वापसी हुईWWE@WWE"We'll be right back" @AlexaBliss_WWE#WWERaw9:09 AM · Jan 11, 20221506301"We'll be right back" 🎶@AlexaBliss_WWE#WWERaw https://t.co/uU4nyfxXekRaw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए महीनों बाद एलेक्सा ब्लिस की WWE टेलीविजन पर वापसी होते हुए देखने को मिलीं। बता दें, शो में ब्लिस खुद को ठीक करने के लिए एक डॉक्टर से थेरेपी लेते हुए दिखाई दी थीं। इस दौरान ब्लिस ने यह बात मानी कि वो ठीक नहीं हैं। इसके बाद डॉक्टर ने ब्लिस को वो फुटेज दिखाई जिसमें शार्लेट फ्लेयर ने ब्लिस के डॉल को डिस्ट्रॉय कर दिया था। View this post on Instagram Instagram Postवो फुटेज देखने के बाद ब्लिस के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला और इसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर ऑफिस में तोड़-फोड़ शुरू कर दिया था। इस वजह से डॉक्टर, ब्लिस को छोड़कर वहां से भाग निकले थे। अगले हफ्ते एक बार फिर ब्लिस डॉक्टर के साथ थेरेपी सेशन में दिखाई दे सकती हैं और यह देखना रोचक होगा कि इस बार ब्लिस क्या करने वाली हैं।