Raw: WWE Raw का इस हफ्ते एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी सहित कई सरप्राइज देखने को मिले थे। इसके अलावा शो में कंपनी को एक नया चैंपियन भी मिला।Raw के इस एपिसोड के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) का सैगमेंट भी देखने को मिला था। इन सब चीज़ों के अलावा भी रेड ब्रांड में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में आखिरकार हुआ ऑस्टिन थ्योरी vs जॉनी गार्गानो का मुकाबलाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@JohnnyGargano shows @_Theory1 how it is done! #WWERaw #WWE258.@JohnnyGargano shows @_Theory1 how it is done! #WWERaw #WWE https://t.co/pnyGJ1OAeLWWE Raw में जब जॉनी गार्गानो ने डेब्यू करने के बाद ऑस्टिन थ्योरी के साथ फिउड की शुरूआत की थी तो ऐसा लगा था कि जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलेगा। बता दें, ये दोनों सुपरस्टार्स NXT में टीम के रूप में काम कर चुके हैं। यही कारण है कि फैंस भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए देखना चाहते थे।हालांकि, जॉनी गार्गानो vs ऑस्टिन थ्योरी के इस मैच को देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ा और इस हफ्ते Raw में यह मैच आखिरकार देखने को मिला। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ था और अंत में जॉनी ने थ्योरी को अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया था। उम्मीद है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जल्द ही रीमैच देखने को मिलेगा ताकि ऑस्टिन थ्योरी को अपनी हार का बदला लेने का मौका मिल सके।4- डेक्सटर लूमिस को जल्द मिल सकता है WWE कॉन्ट्रैक्ट View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते डेक्सटर लूमिस ने द मिज की बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी खराब कर दी थी। इसके बाद जब द मिज शिकायत करने बैकस्टेज पहुंचे तो DX के रोड डॉग ने मिज को डेक्सटर लूमिस के खिलाफ मैच लड़ने को कहा। अगर मिज इस मैच में डेक्सटर लूमिस को हराते हैं तो लूमिस को WWE छोड़कर हमेशा के लिए जाना होगा।वहीं, अगर डेक्सटर लूमिस यह मैच जीत जाते हैं तो उन्हें WWE की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। देखा जाए तो इस फिउड के दौरान डेक्सटर लूमिस ने द मिज पर दबदबा बनाया है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि डेक्सटर लूमिस इस मैच में द मिज को हराकर WWE कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लेंगे।3- अगले हफ्ते WWE Raw में इलायस की वापसी का हुआ ऐलानWWE on FOX@WWEonFOXWho’s ready to walk with Elias?! #WWERaw58163Who’s ready to walk with Elias?! #WWERaw https://t.co/enHTJ3iwdDWWE में काफी समय पहले इजेक्यूल को स्टोरीलाइन इंजरी के जरिए ब्रेक पर भेज दिया गया था। इजेक्यूल को ब्रेक पर इसलिए भेजा गया था ताकि वो अपनी बियर्ड बढ़ाकर इलायस के रूप में वापसी कर सकें। बता दें, इलायस उर्फ इजेक्यूल के ब्रेक पर जाने से पहले केविन ओवेंस ने उनपर खतरनाक हमला किया था।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इलायस अगले हफ्ते Raw में वापसी के बाद केविन ओवेंस के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस बार वापसी के बाद इलायस को किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है और उम्मीद है कि इस बार उन्हें बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा।2- WWE Raw में ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन की हुई वापसी View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते जजमेंट डे के सैगमेंट के दौरान एजे स्टाइल्स नज़र आए थे और वहां आने के बाद उन्होंने कहा था कि वो पुराने दोस्तों के साथ आना चाहते हैं। इसके बाद एजे स्टाइल्स और फिन बैलर गले मिलते हुए दिखाई दिए थे और जजमेंट डे को ऐसा लग रहा था कि एजे उनके फैक्शन का हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं था।जल्द ही, एजे स्टाइल्स ने साफ कर दिया था कि वो ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन की बात कर रहे हैं। इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स चौंकाने वाली वापसी करते हुए दिखाई दिए और इस प्रकार OC का रीयूनियन हो चुका है। ल्यूक और कार्ल की वापसी के बाद एजे स्टाइल्स ने उनके साथ मिलकर जजमेंट डे पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था।1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर बने बॉबी लैश्ले के यूएस टाइटल हारने का कारण View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद उन्होंने बॉबी लैश्ले को F5 और सुपलेक्स देते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। बॉबी लैश्ले Raw में ब्रॉक लैसनर द्वारा किए इस खतरनाक हमले से उबर नहीं पाए।यही कारण है कि बॉबी लैश्ले इस हमले के बाद हुए मैच में सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना यूएस टाइटल गंवा बैठे। सैथ रॉलिंस यूएस चैंपियन बनने के बाद से ही काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। वहीं, ब्रॉक लैसनर की वापसी के साथ ही बॉबी लैश्ले के लिए कठिन समय शुरू हो चुका है और लैश्ले जल्द ही बीस्ट से अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।