Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरुआत में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का सैगमेंट देखने को मिला। वहीं, शो का अंत बेहतरीन टैग टीम मैच से हुआ और इस मैच के दौरान डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) की शानदार वापसी देखने को मिली। इसके अलावा बियांका ब्लेयर रेड ब्रांड में अपना रॉ (Raw) विमेंस टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आईं।साथ ही, शो में अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए एक बड़ी वापसी का ऐलान किया गया। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में लोगन पॉल की वापसी का हुआ ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए लोगन पॉल की वापसी का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, द मिज ने लोगन पॉल को उनकी टीम जॉइन करने का एक आखिरी मौका दिया था। हालांकि, लोगन पॉल ने वीडियो मैसेज भेजते हुए उनकी टीम जॉइन करने से इनकार कर दिया।इसके साथ ही लोगन पॉल ने खुलासा किया कि अगले हफ्ते रेड ब्रांड में उनकी वापसी होने जा रही है। ऐसा लग रहा है कि Raw में वापसी के बाद लोगन पॉल का रिंग में द मिज के साथ आमना-सामना हो सकता है। संभव यह भी है कि अगले हफ्ते SummerSlam के लिए द मिज vs लोगन पॉल के मैच का ऐलान किया जा सकता है।4- WWE Raw में फिन बैलर vs रे मिस्टीरियो का हुआ ड्रीम मैचWWE@WWE"The future of this business will be decided by #TheJudgmentDay and you're welcome to join it, man. Rise with The Judgment Day or fall beside your father."What should @DomMysterio35 do?#WWERaw957192"The future of this business will be decided by #TheJudgmentDay and you're welcome to join it, man. Rise with The Judgment Day or fall beside your father."What should @DomMysterio35 do?#WWERaw https://t.co/AC6FhzeadLWWE Raw में पिछले कुछ समय से जजमेंट डे (फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट) और द मिस्टीरियोज के बीच फिउड देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते रे मिस्टीरियो ने चीटिंग का सहारा लेकर टैग टीम मैच में जजमेंट डे को हराया था। वहीं, इस हफ्ते Raw में रे मिस्टीरियो vs फिन बैलर का ड्रीम मैच देखने को मिला और यह मैच काफी शानदार साबित हुआ।बता दें, फिन बैलर इस मैच में रे मिस्टीरियो को हराने में कामयाब रहे। वहीं, इस हफ्ते Raw में एक बार फिर डॉमिनिक के जजमेंट डे जॉइन करने के संकेत दिए गए। इस वजह से डॉमिनिक के आने वाले समय में रे मिस्टीरियो को धोखा देकर जजमेंट डे जॉइन करने की संभावना काफी बढ़ गई है।3- WWE Raw में बियांका ब्लेयर के विनिंग स्ट्रीक का हुआ अंतWWE@WWEHere's one for the road, @CarmellaWWE.@BiancaBelairWWE #WWERaw1049234Here's one for the road, @CarmellaWWE.@BiancaBelairWWE #WWERaw https://t.co/1gG1X72qGfजैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते रेड ब्रांड में बियांका ब्लेयर अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आईं और उनका सामना कार्मेला से हुआ। कार्मेला ने बियांका के साथ मिलकर अच्छा मैच दिया। अंत में, बियांका ब्लेयर की रिंगसाइड पर बैकी लिंच के साथ बहस देखने को मिली थी और इसका बियांका को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।बता दें, बैकी लिंच के साथ हुई बहस की वजह से बियांका ब्लेयर सही समय पर रिंग में पहुंच नहीं पाई थीं और वो काउंटआउट के जरिए मैच हार गई थीं। इस हार की वजह से बियांका ब्लेयर के 253 दिन लंबे विनिंग स्ट्रीक का अंत हो चुका है। बियांका ब्लेयर जरूर इस चीज़ का बैकी लिंच से बदला लेना चाहेंगी।2- WWE Raw में डॉल्फ जिगलर की हुई वापसीWWE@WWESUPERKICK TO THEORY!!!@HEELZiggler #WWERaw3397495SUPERKICK TO THEORY!!!@HEELZiggler #WWERaw https://t.co/ohHzMyM6KVWWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में डॉल्फ जिगलर की सरप्राइज वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद डॉल्फ जिगलर ने थ्योरी को मैच जीतने से रोका और उन्होंने थ्योरी को सुपरकिक देते हुए इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो का अंत किया। इस चीज़ के जरिए डॉल्फ जिगलर ने थ्योरी के साथ दुश्मनी की शुरुआत कर ली है।यही नहीं, ऐसा लग रहा है कि डॉल्फ जिगलर ने शायद बेबीफेस टर्न ले लिया है और संभव है कि यह उनके बड़े पुश की शुरूआत हो। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि थ्योरी उनपर हुए इस हमले का डॉल्फ जिगलर को किस तरह जवाब देने वाले हैं।1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर ने वापसी के बाद मचाया बवालWWE@WWE@BrockLesnar #WWERaw2156489😲😲😲😲😲😲😲😲😲@BrockLesnar #WWERaw https://t.co/Xv1odHSwGsWWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर ने इस हफ्ते Raw की शुरुआत करते हुए रोमन रेंस के बारे में बात की थी। यही नहीं, इस दौरान ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। Money in the Bank विजेता थ्योरी ने भी इस सैगमेंट में दखल दिया था लेकिन थ्योरी ने लैसनर के साथ रिंग में आने से इनकार कर दिया था।बता दें, इस सैगमेंट के दौरान ओटिस & चैड गेबल ने ब्रॉक लैसनर पर हमला कर दिया था। हालांकि, बीस्ट इंकार्नेट पर इस हमले का ज्यादा असर नहीं हुआ और उन्होंने अकेले ही ओटिस & गेबल पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। इस हमले के जरिए ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को कड़ा संदेश दिया है और ऐसा लग रहा है कि SummerSlam में रोमन रेंस के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।