Raw: WWE Raw का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) फिउड को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया गया। इसके अलावा रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले।साथ ही, दो सुपरस्टार्स सहित एक दिग्गज की Raw में वापसी देखने को मिली। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में बैरन कॉर्बिन ने दिग्गज JBL के साथ वापसी की View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज JBL इस हफ्ते Raw में नज़र आए और उन्होंने रिंग में आने के बाद बैरन कॉर्बिन को इंट्रोड्यूस किया। इसके बाद बैरन कॉर्बिन नए कैरेक्टर में वापसी करते हुए दिखाई दिए। बता दें, JBL ने बैरन कॉर्बिन को मॉडर्न डे रेसलिंग गॉड बताया और कॉर्बिन वापसी के बाद मैच लड़ते हुए दिखाई दिए।बैरन कॉर्बिन ने इस मैच में डॉल्फ जिगलर का सामना किया था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच जीत लिया था। बैरन कॉर्बिन के JBL के साथ आने के बाद ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास कॉर्बिन के लिए बड़े प्लान हैं। यह देखना रोचक होगा कि बैरन कॉर्बिन को JBL के साथ मिलकर काम करने का कितना फायदा होता है।4- सैथ रॉलिंस ने अपना यूएस टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड किया View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में मैट रिडल के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के दौरान इलायस भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। बता दें, इस मैच के अंत में इलायस के दखल का फायदा उठाकर सैथ ने रिडल को हराते हुए अपना यूएस टाइटल रिटेन किया था।भले ही, सैथ ने इलायस के दखल की वजह से मैच जीता था लेकिन मैच के दौरान उनकी इलायस के साथ दुश्मनी देखने को मिली थी। इसके अलावा इस शो के दौरान सैथ रॉलिंस की मुस्तफा अली के साथ भी दुश्मनी की शुरूआत होते हुए देखने को मिली थी। बता दें, शो के अंत में मुस्तफा अली ने आकर सैथ रॉलिंस पर हमला भी कर दिया था।3- द गुड ब्रदर्स और रिया रिप्ली NXT में एक्शन में आएंगे नजर View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT में इस हफ्ते कैमरन ग्रिम्स को द स्किजम के खिलाफ टैग टीम मैच में कम्पीट करना है। इस मैच के लिए टैग टीम पार्टनर्स ढूढ़ने के लिए ग्रिम्स इस हफ्ते Raw में नज़र आए थे। बता दें, कैमरन ग्रिम्स ने शो में बैकस्टेज द गुड ब्रदर्स से उनका टैग टीम पार्टनर बनने की मांग की थी और उन्होंने ग्रिम्स की बात मान ली थी।कैमरन ग्रिम्स के अलावा NXT सुपरस्टार कोरा जेड भी इस हफ्ते Raw में नज़र आई थीं। उन्होंने रिया रिप्ली को रॉक्सेन पेरेज के प्रतिद्वंदी के रूप में चुना और रिया इसके लिए तैयार हो गईं। अब रिया रिप्ली इस हफ्ते NXT में रॉक्सेन पेरेज का सामना करती हुई दिखाई देंगी।2- डेक्सटर लूमिस पर हुआ खतरनाक हमला View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते द मिज vs डेक्सटर लूमिस मैच होना था। द मिज यह मैच नहीं लड़ना चाहते थे और उन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था। हालांकि, जल्द ही द मिज के नाटक से पर्दा उठ गया था। इसके बाद जब डेक्सटर लूमिस मैच के लिए एरीना में एंट्री कर रहे थे तो द मिज ने उनपर पीछे से अटैक कर दिया था।बता दें, द मिज ने स्टील चेयर का इस्तेमाल करके डेक्सटर लूमिस पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। यही नहीं, मिज ने लूमिस को अपना फिनिशिंग मूव भी दे दिया था। इस हमले के जरिए द मिज ने डेक्सटर लूमिस से अपना बदला ले लिया है।1- WWE Crown Jewel के लिए दो बड़े मैचों का हुआ ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के शो की शुरूआत में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था। इस ब्रॉल के दौरान लैश्ले ने लैसनर पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel के लिए बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया है और इस मैच के काफी खतरनाक होने की उम्मीद है।इसके अलावा Crown Jewel के लिए द ओसी (एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन & ल्यूक गैलोज) vs जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट & डॉमिनिक मिस्टीरियो) के टैग टीम मैच का भी ऐलान कर दिया गया है। देखा जाए तो जजमेंट डे पिछले कुछ समय में सबसे डोमिनेंट फैक्शंस में से एक बनकर उभरे हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि द ओसी Crown Jewel में होने जा रहे इस मैच में जजमेंट डे को कितनी टक्कर दे पाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।