WWE Raw: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते रॉ के एपिसोड से सामने आईं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के जरिए WWE की तरफ से नए साल की शुरूआत की गई है और इस शो में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथी Raw के इस एपिसोड के दौरान एक बार फिर बवाल मचाते हुए दिखाई दिए।

रेड ब्रांड में इस हफ्ते फेमस सुपरस्टार के कैरेक्टर में बदलाव जारी रहा और इसके साथ ही मेन इवेंट में पूर्व चैंपियन की हालत खराब हो गई थी। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।

5- WWE Raw में बैकी लिंच ने डैमेज कंट्रोल में फूट डालने की कोशिश की

"It's only a matter of time before someone turns on somebody else." 👀#WWERaw #WWE https://t.co/1jV3uGZZqY

WWE Raw में इस हफ्ते बैकी लिंच और डैमेज कंट्रोल (बेली, इयो स्काई & डकोटा काई) के बीच सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान बैकी लिंच ने बेली पर इयो & डकोटा के हार्ड वर्क का क्रेडिट लेने का आरोप लगाया। इस चीज़ के जरिए बैकी लिंच ने डैमेज कंट्रोल में फूट डालने की कोशिश की।

यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि आने वाले समय में डैमेज कंट्रोल का अंत हो सकता है। बता दें, बैकी लिंच ने इस हफ्ते Raw में हैंडीकैप मैच में इयो स्काई & डकोटा काई का सामना किया था। बाद में, इस मैच में मिया यिम ने बैकी लिंच को जॉइन किया था और बैकी & मिया यह मैच हार गई थीं।

4- WWE Raw में हर्ट बिजनेस का रीयूनियन ज्यादा दूर नहीं है

WWE Raw में इस हफ्ते MVP एक बार फिर बैकस्टेज एडम पीयर्स से बात करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उनके साथ सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन भी दिखाई दिए थे। इस चीज़ के जरिए रेड ब्रांड में हर्ट बिजनेस की वापसी के संकेत दिए गए हैं।

फैंस काफी समय से हर्ट बिजनेस की वापसी का इंतजार कर रहे थे और ऐसा लग रहा है कि उनकी मांग जल्द ही पूरी होने वाली है। हर्ट बिजनेस का रीयूनियन बॉबी लैश्ले की वापसी के बाद ही पूरा हो पाएगा और यह देखना रोचक होगा कि बॉबी लैश्ले कब तक Raw में वापसी कर पाते हैं।

3- WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस ने खुद पर से खोया कंट्रोल

एलेक्सा ब्लिस को इस हफ्ते रेड ब्रांड में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। इस मैच के दौरान क्राउड में एक ऐसा शख्स नज़र आया जिसने मास्क पहन रखा था। यही नहीं, बिग स्क्रीन पर ब्रे वायट का लोगो (Logo) भी फ्लैश हो रहा था और इस वजह से एलेक्सा ब्लिस ने अपना कंट्रोल खो दिया था।

इसके बाद एलेक्सा ब्लिस ने रेफरी और बियांका ब्लेयर पर हमला कर दिया था। इस वजह से मैच का नतीजा नहीं आ पाया। ऐसा लग रहा है कि आने वाले हफ्तों में एलेक्सा ब्लिस का और भी खतरनाक रूप देखने को मिल सकता है। संभावना यह भी है कि एलेक्सा ब्लिस जल्द ही बियांका ब्लेयर को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।

2- यूएस चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस का हुआ बुरा हाल

it does appear that Seth Rollins might be injured. seen limping here and ref threw up the X earlier. hopefully nothing too serious. 🙏🙏 #MondayNightRAW https://t.co/16VfQTaEAH

WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने यूएस चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन थ्योरी का सामना किया था। इस मैच में इन दोनों ही सुपरस्टार्स से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली और अंत में थ्योरी ने चीटिंग से सैथ को हराया था। ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान सैथ रॉलिंस को चोट लग गई थी।

Bleacher Report की रिपोर्ट की माने तो सैथ रॉलिंस को घुटने में चोट आई है। देखा जाए तो यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। उम्मीद है कि सैथ रॉलिंस की इंजरी ज्यादा गंभीर ना हो और वो जल्द-से-जल्द रिंग में अपनी वापसी करें।

1- WWE Raw में द ब्लडलाइन का एक बार फिर दिखा खतरनाक रूप

द ब्लडलाइन इस हफ्ते एक बार फिर Raw के शो को हाइजैक करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद सिक्योरिटी और केविन ओवेंस ने द ब्लडलाइन को रोकने की कोशिश की लेकिन द ब्लडलाइन ने उनका बुरा हाल कर दिया। जल्द ही, द ब्लडलाइन को रोकने के लिए लॉकर रूम को बाहर आना पड़ा था।

द ब्लडलाइन मेंबर्स इस हफ्ते Raw में मैच लड़ते हुए भी दिखाई दिए थे। बता दें, सोलो सिकोआ ने म्यूजिक सिटी स्ट्रीट फाइट मैच में इलायस को बुरी तरह हराया था। इसके बाद सैमी ज़ेन & द उसोज़ की टीम ने टैग टीम मैच में केविन ओवेंस & स्ट्रीट प्रॉफिट्स को मात दी थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment