WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और इस शो के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलीं। इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) & द उसोज (The Usos) के सैगमेंट के जरिए की गई। वहीं, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड का अंत सिक्स-वूमन टैग टीम मैच के जरिए हुआ।इसके अलावा शो में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच शानदार सैगमेंट देखने को मिला। वहीं, बॉबी लैश्ले इस हफ्ते Raw में सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा Raw में निकी A.S.H और डूड्रॉप की टीम बनने के संकेत दिए गए। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस WWE Raw से सामने आई 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE Raw में इजेक्यूल को पिनफॉल के जरिए मिली पहली हार View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते इजेक्यूल & स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs केविन ओवेंस & अल्फा अकादमी का सिक्स-मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ और इस मैच में इजेक्यूल अपनी टीम को जीत दिलाने के काफी करीब आ गए थे लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।मैच के अंत में केविन ओवेंस द्वारा इजेक्यूल पर हमला करने का फायदा उठाकर चैड गेबल ने इजेक्यूल को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी। बता दें, इजेक्यूल की पिनफॉल के जरिए यह पहली हार है। चूंकि, इजेक्यूल के पिन होने में केविन ओवेंस का बहुत बड़ा हाथ है इसलिए वो आने वाले समय में ओवेंस से इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगे।4- WWE Raw में एजे स्टाइल्स की मदद करने आगे आए फिन बैलर View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स लंबे समय से WWE Raw में ऐज & डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ फिउड का हिस्सा हैं। बता दें, इस फिउड के दौरान अब तक ऐज & डेमियन ने नंबर्स गेम का फायदा उठाकर एजे स्टाइल्स को काफी परेशान किया था और ये दोनों सुपरस्टार्स एजे स्टाइल्स पर कई मौकों पर हमला करते हुए भी दिखाई दिए थे।हालांकि, इस हफ्ते चीज़ें बदल गई और बता दें, जब इस हफ्ते Raw में ऐज और डेमियन ने एजे स्टाइल्स पर हमला करने की शुरुआत की तो फिन बैलर ने एरीना में एंट्री की। इसके बाद बैलर ने ऐज और डेमियन पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद फिन और स्टाइल्स गले मिलते हुए दिखाई दिए और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स ने टीम बना ली है।3- WWE Raw में वीर महान की विनिंग स्ट्रीक जारी View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते एक बार फिर वीर महान लोकल टैलेंट के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए और इस बार उनका सामना बर्ट हैंसन से हुआ। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और वीर महान केवल 90 सेकेंड के अंदर अपने प्रतिद्वंदी को हराने में कामयाब रहे थे। इसी के साथ वीर महान की रेड ब्रांड में विनिंग स्ट्रीक जारी है।अगले हफ्ते WrestleMania Backlash के बाद Raw का पहला एपिसोड देखने को मिलेगा और यह देखना रोचक होगा कि इस शो के दौरान वीर महान को बेहतर प्रतिद्वंदी मिलता या नहीं। बता दें, वीर महान को वापसी के बाद से ही अभी तक तगड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है।2- WWE Raw में सोन्या डेविल से छीनी गई अथॉरिटी पावरWWE@WWEIs @SonyaDevilleWWE abusing her power on #WWERaw?769164Is @SonyaDevilleWWE abusing her power on #WWERaw? https://t.co/r36LTG3Aixसोन्या डेविल काफी समय से WWE में अपनी अथॉरिटी पावर का गलत इस्तेमाल करती हुई आई थीं और इस हफ्ते Raw में उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ा। बता दें, इस हफ्ते Raw में एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान ऑफिशियल एडम पीयर्स ने सोन्या डेविल को बताया कि उनसे अथॉरिटी पावर छीन ली गई है।बता दें, इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में सोन्या सिक्स-वूमन टैग टीम मैच का हिस्सा थीं और इस मैच में लिव मॉर्गन ने सोन्या डेविल को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। यह देखना रोचक होगा कि भविष्य में सोन्या डेविल को उनकी अथॉरिटी पावर वापस मिलती है या फिर अब वो केवल इन-रिंग परफॉर्मर बनकर रह जाएंगी।1- WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच हुआ जबरदस्त ब्रॉल View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत में द ब्लडलाइन और ड्रू मैकइंटायर & RK-Bro के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। इस ब्रॉल के दौरान रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना हुआ और ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर बुरी तरह हमला करते हुए दिखाई दिए।देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल के जरिए WrestleMania Backlash में होने जा रहे सिक्स-मैन टैग टीम मैच को हाइप करने की कोशिश की गई। इस हफ्ते Raw में हुए ब्रॉल के दौरान सिक्स-मैन टैग टीम मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स जिस तरह एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे, ऐसा लग रहा है कि इवेंट में होने जा रहे सिक्स-मैन टैग टीम मैच में काफी खतरनाक एक्शन देखने को मिलने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।