WWE Raw का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान ऐज (Edge) और फिन बैलर (Finn Balor) वापसी करते हुए दिखाई दिए। वहीं, Elimination Chamber 2022 में एक बार फिर WWE चैंपियन बने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान नजर आए और लैसनर के सैगमेंट के दौरान उनके पूर्व मैनेजर पॉल हेमन (Paul Heyman) ने दखल दिया था।इसके अलावा इस हफ्ते Raw के एपिसोड में अगले हफ्ते रेड ब्रांड के शो के लिए एक बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया। वहीं, इस हफ्ते के शो के दौरान सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस की टीम ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री की। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw से सामने आई 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालने वाले हैं।5- अगले हफ्ते WWE Raw में होगा डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलर यूएस चैंपियनशिप मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का मुकाबला पूर्व हर्ट बिजनेस मेंबर शैल्टन बेंजामिन के खिलाफ देखने को मिला था। इस मैच में डेमियन प्रीस्ट, शैल्टन बेंजामिन को हराने में कामयाब रहे थे। इस मैच के बाद डेमियन प्रीस्ट ने प्रोमो देते हुए कहा कि उन्हें इससे बेहतर प्रतिद्वंदी की जरूरत है। इसके बाद फिन बैलर ने एरीना में एंट्री करते हुए डेमियन प्रीस्ट का चैलेंज स्वीकार किया था।अब अगले हफ्ते Raw में डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर के खिलाफ मैच में अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। देखा जाए तो प्रीस्ट कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि प्रीस्ट, फिन बैलर को भी हराकर अपना यूएस चैंपियनशिप रन जारी रखते हैं या फिर इस बार फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट को हराकर उनके चैंपियनशिप रन का अंत कर देंगे।