WWE Raw का इस हफ्ते Royal Rumble से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 में होने जा रहे मैचों का बिल्ड-अप देखने को मिला। बता दें, इस हफ्ते Raw की शुरुआत WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के मैच से हुई। वहीं, शो का अंत मरीस के बर्थडे सेलिब्रेशन सैगमेंट के जरिए हुआ। इसके अलावा Raw में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) का यूएस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।साथ ही, विमेंस Royal Rumble मैच में शामिल सुपरस्टार्स सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में कम्पीट करती हुई दिखाई दी थीं। वहीं, RK-Bro vs अल्फा अकादमी का एकेडमिक चैलेंज और Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच & डूड्रॉप का सैगमेंट भी देखने को मिला। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ हुआ। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट को मिली कड़ी चेतावनी View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए थे। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच नॉन-टाइटल मैच देखने को मिला था और इस मैच में केविन ओवेंस ने डेमियन प्रीस्ट को पिनफॉल के जरिए हराकर उनकी स्ट्रीक तोड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया था।WWE@WWEIs @ArcherofInfamy on thin ice after that Damian moment earlier?cc: @SonyaDevilleWWE @ScrapDaddyAP#WWERaw7:20 AM · Jan 25, 2022717159Is @ArcherofInfamy on thin ice after that Damian moment earlier?cc: @SonyaDevilleWWE @ScrapDaddyAP#WWERaw https://t.co/m5wWudMbXSअगर इस हफ्ते हुए मैच की बात की जाए तो इस मैच में डेमियन प्रीस्ट और केविन ओवेंस से शानदार एक्शन देखने को मिला था। हालांकि, अंत में प्रीस्ट ने अपने खतरनाक रूप में आकर ओवेंस पर लगातार हमला करना शुरू कर दिया था और वो रेफरी के बार-बार मना करने पर भी नहीं रूके थे। इस वजह से मैच का अंत DQ के जरिए हुआ था।इस मैच के बाद सोन्या डेविल ने बैकस्टेज प्रीस्ट को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वो इस तरह मैचों के दौरान अपने खतरनाक रूप में आते रहे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह देखना रोचक होगा कि प्रीस्ट इस चेतावनी के बाद आने वाले समय में अपने गुस्से पर कंट्रोल रख पाते हैं या नहीं।