WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिला। Raw के इस एपिसोड के जरिए रेड ब्रांड के नए एरा की शुरूआत हो चुकी है और इस शो के लिए कुछ बेहतरीन चीज़ें बुक की गई थी। हालांकि, ऐज (Edge), एजे स्टाइल्स (Aj Styles) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स इस हफ्ते के शो के दौरान दिखाई नहीं दिए थे। अगर इस हफ्ते के शो की बात की जाए तो इस शो के दौरान कुछ नए फ्यूड्स की शुरुआत होते हुए देखने को मिली।इसके साथ ही कुछ पुराने फ्यूड्स भी जारी रहे। बता दें, इस हफ्ते Raw के शो का अंत फेटल 4वे लैडर मैच से हुआ और इस मैच को जीतकर सैथ रॉलिंस WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन चुके हैं। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट ने अपने कैरेक्टर में बड़ा बदलाव किया View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE Raw में इस हफ्ते टी-बार के खिलाफ मैच के लिए यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने अलग अंदाज में एरीना में एंट्री की थी। यही नहीं, उन्होंने एंट्री करने के लिए नए थीम सांग का इस्तेमाल किया था। इसके बाद जब टी-बार के खिलाफ उनका मैच शुरू हुआ तो मैच के दौरान प्रीस्ट पहले से काफी ज्यादा आक्रमक दिखाई दिए। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और जल्द ही, प्रीस्ट, टी-बार को हराने में कामयाब रहे थे। View this post on Instagram A post shared by Damian Priest (@archerofinfamy)बता दें, मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही प्रीस्ट बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि कंपनी उन्हें अगला बड़ा बेबीफेस स्टार बनाना चाहती थी। हालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान प्रीस्ट ने नए कैरेक्टर में डेब्यू करके सभी को हैरान कर दिया। हील टर्न लेने के बाद से ही प्रीस्ट पहले से ज्यादा खतरनाक लग रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उन्हें हराना और भी मुश्किल हो जाएगा।