WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिला। Raw के इस एपिसोड के जरिए रेड ब्रांड के नए एरा की शुरूआत हो चुकी है और इस शो के लिए कुछ बेहतरीन चीज़ें बुक की गई थी। हालांकि, ऐज (Edge), एजे स्टाइल्स (Aj Styles) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स इस हफ्ते के शो के दौरान दिखाई नहीं दिए थे। अगर इस हफ्ते के शो की बात की जाए तो इस शो के दौरान कुछ नए फ्यूड्स की शुरुआत होते हुए देखने को मिली।
इसके साथ ही कुछ पुराने फ्यूड्स भी जारी रहे। बता दें, इस हफ्ते Raw के शो का अंत फेटल 4वे लैडर मैच से हुआ और इस मैच को जीतकर सैथ रॉलिंस WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन चुके हैं। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।
5- WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट ने अपने कैरेक्टर में बड़ा बदलाव किया
WWE Raw में इस हफ्ते टी-बार के खिलाफ मैच के लिए यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने अलग अंदाज में एरीना में एंट्री की थी। यही नहीं, उन्होंने एंट्री करने के लिए नए थीम सांग का इस्तेमाल किया था। इसके बाद जब टी-बार के खिलाफ उनका मैच शुरू हुआ तो मैच के दौरान प्रीस्ट पहले से काफी ज्यादा आक्रमक दिखाई दिए। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और जल्द ही, प्रीस्ट, टी-बार को हराने में कामयाब रहे थे।
बता दें, मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही प्रीस्ट बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि कंपनी उन्हें अगला बड़ा बेबीफेस स्टार बनाना चाहती थी। हालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान प्रीस्ट ने नए कैरेक्टर में डेब्यू करके सभी को हैरान कर दिया। हील टर्न लेने के बाद से ही प्रीस्ट पहले से ज्यादा खतरनाक लग रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उन्हें हराना और भी मुश्किल हो जाएगा।
4- ओमोस की वजह से द स्ट्रीट प्रॉफिट्स Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गए
इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान Raw टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs डर्टी डॉग्स vs अल्फा अकादमी का मैच देखने को मिला था। इस मैच के अंत में ऐसा लग रहा था कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स यह मैच जीत जाएंगे।
हालांकि, ओमोस के दखल की वजह से स्ट्रीट प्रॉफिट्स का मैच से ध्यान बिल्कुल हट चुका था और इसका फायदा उठाकर डर्टी डॉग्स (डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड) यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इससे पहले पिछले हफ्ते Raw में भी ओमोस ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स पर हमला किया था और ऐसा लग रहा है कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स और एजे स्टाइल्स & ओमोस के बीच जल्द फ्यूड शुरू हो सकता है।
3- WWE Raw में बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर की दुश्मनी जारी है
WWE SmackDown में बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच लंबे समय तक फ्यूड देखने को मिला था, हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के Raw का हिस्सा बनने के बावजूद भी इन दोनों के बीच फ्यूड अभी भी जारी है। बता दें, इस हफ्ते Raw में बैकी लिंच का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान बियांका ने दखल दिया था।
इसके बाद बियांका ने बैकी से मैच की मांग की और बैकी द्वारा इनकार किये जाने के बाद बियांका के साथ उनकी झड़प हो गई थी। इस झड़प के दौरान बियांका ने बैकी की बुरी तरह पिटाई कर दी थी और अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया है।
2- WWE Raw में कीथ 'बीयरकैट' ली और हर्ट बिजनेस के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है
इस हफ्ते Raw में कीथ 'बीयरकैट' ली का सामना सेड्रिक एलेक्जेंडर से हुआ। इस मैच के दौरान बीयरकैट ली ने सेड्रिक पर पूरी तरह दबदबा बना रखा था और अंत में बीयरकैट ली, सेड्रिक को आसानी से हराने में कामयाब रहे थे। इस मैच के बाद बीयरकैट ली और शैल्टन बेंजामिन ने एक-दूसरे को घूरकर देखा।
यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि जल्द ही कीथ ली और हर्ट बिजनेस के बीच स्टोरीलाइन की शुरूआत होने वाली है। इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में कीथ ली और बॉबी लैश्ले की टक्कर भी देखने को मिल सकती है।
1- Raw में सैथ रॉलिंस WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बनें
इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में फेटल 4वे लैडर मैच में सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, रे मिस्टीरियो और केविन ओवेंस कम्पीट करते हुए दिखाई दिए। यह काफी बेहतरीन मैच साबित हुआ और अंत में रॉलिंस ने लैडर पर चढ़कर कॉन्ट्रैक्ट को निकालते हुए इस मैच को जीत लिया था।
इस जीत के साथ ही सैथ रॉलिंस WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन चुके हैं। इतिहास में कई बार Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान सुपरस्टार्स अपनी WWE चैंपियनशिप हारते हुए दिखाई दे चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि सैथ रॉलिंस WWE चैंपियनशिप मैच में बिग ई को हराकर इतिहास दोहरा पाते हैं या नहीं।