WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के शो की शुरूआत WWE चैंपियन बिग ई (Big E) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) मैच से हुई थी। वहीं, इस शो के मेन इवेंट में भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला था। इस हफ्ते के रेड ब्रांड के शो के दौरान कीथ ली (Keith Lee) की भी लंबे समय बाद वापसी देखने को मिलीं और अब उन्हें कीथ 'बियरकैट' ली नाम से जाना जाएगा।इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान कई बेहतरीन मैच भी देखने को मिले थे। वहीं, Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ओपन चैलेंज देते हुए दिखाई दी थीं और डूड्रॉप ने उनके चैलेंज का जवाब दिया था। इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान एक लोकप्रिय फैक्शन का रीयूनियन देखने को मिला। साथ ही, भारतीय सुपरस्टार्स वीर, जिंदर महल, शैंकी लंबे समय बाद जीत दर्ज करते हुए दिखाई दिए। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में कीथ 'बियरकैट' ली की वापसी देखने को मिली View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)जब कीथ ली को अचानक ही टेलीविजन से हटाया गया तो रिपोर्ट्स सामने आने लगी थी कि कीथ ली को हील सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया जा रहा है और यह रिपोर्ट बिल्कुल सच साबित हुई। बता दें, इस हफ्ते कीथ ली की लंबे समय बाद Raw में वापसी देखने को मिली और वापसी के बाद उनके नाम में बियरकैट मिडिल नेम जोड़ दिया गया।WWE@WWEThat's what you get for crossing paths with the BEARCAT!@RealKeithLee makes quick work of @TozawaAkira on #WWERaw.6:20 AM · Sep 28, 20211176202That's what you get for crossing paths with the BEARCAT!@RealKeithLee makes quick work of @TozawaAkira on #WWERaw. https://t.co/Al7obKPdiQबता दें, इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद कीथ ली ने अकीरा टोजावा को बुरी तरह हराया था और ऐसा लग रहा है कि उन्हें एक मॉन्स्टर हील की तरह बुक किया जाने वाला है। ऐसा लग रहा है कि आने वाले कुछ समय तक कीथ ली रेड ब्रांड में स्क्वॉश मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद किसी बेबीफेस सुपरस्टार के साथ उनके फ्यूड की शुरूआत की जा सकती है।