WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के दौरान दो बड़े हील टर्न देखने को मिले जिसने सभी को चौंका कर रख दिया। इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान एक नया चैंपियन भी मिला। वहीं, इस साल होने जा रहे WrestleMania का काफी बिल्ड-अप देखने को मिला और साथ ही, इस बड़े इवेंट के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान भी किया गया। इसके अलावा ओमोस (Omos) इस हफ्ते Raw में एक्शन में नजर आए और उन्होंने एकतरफा मैच में टी-बार (T-bar) को हराया।वहीं, शो में Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच का टैग टीम मैच में बियांका ब्लेयर से आमना-सामना हुआ और इस मैच में बियांका ब्लेयर की टीम बैकी लिंच की टीम को हराने में कामयाब रही थी। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में RK-Bro vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स मैच के दौरान मोंटेज फोर्ड से हुई बड़ी गलतीWWE@WWE11/10 FROG SPLASH!@MontezFordWWE #WWERaw8:41 AM · Mar 1, 2022155227611/10 FROG SPLASH!@MontezFordWWE #WWERaw https://t.co/3K2uchrJbuWWE Raw में इस हफ्ते RK-Bro vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स का मैच देखने को मिला। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ था और इस मैच में इन दोनों टीम्स ने एक-दूसरे को काफी टक्कर दी थी। अंत में, स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मोंटेज फोर्ड ने रैंडी ऑर्टन को फ्रॉग स्पैलश देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी। मोंटेज फोर्ड का रैंडी ऑर्टन को पिन करना काफी चौंकाने वाला पल था और बता दें, फोर्ड द्वारा ऑर्टन को अपना फिनिशिंग मूव देते वक्त गलती हो गई थी।𝕂𝕚𝕟𝕘 𝕋𝕖𝕫@MontezFordWWEPinned a World Champion. Got the Woman. And everyone is healthy.All in one night.GOD IS GREAT.10:28 AM · Mar 1, 20221787197Pinned a World Champion. Got the Woman. And everyone is healthy.All in one night.GOD IS GREAT. https://t.co/6M8H8J7vczमोंटेज फोर्ड, रैंडी ऑर्टन को फ्रॉग स्पैलश देते वक्त गलत तरीके से लैंड कर गए थे और ऐसा लग रहा है कि इस वजह से ऑर्टन को चोट लग गई थी। बता दें, रैंडी ऑर्टन अगले हफ्ते रिडल के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने वाले हैं और इस वक्त उनके चोटिल होने से मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। हालांकि, मोंटेज फोर्ड ने ट्वीट करके संकेत देने की कोशिश की है कि रैंडी ऑर्टन पूरी तरह स्वस्थ हैं।