WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के शो के जरिए ऐज (Edge) की वापसी हुई। ऐज की वापसी के साथ ही इस हफ्ते के शो के दौरान द मिज (The Miz) और मरिस (Maryse) की भी वापसी देखने को मिली। साथ ही, रेड ब्रांड के शो के दौरान Day 1 इवेंट के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया। इसके अलावा अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए एक चैंपियनशिप मैच बुक किया गया है।साथ ही, शो में केविन ओवेंस (Kevin Owens) vs WWE चैंपियन बिग ई (Big E) का मैच देखने को मिला था। वहीं, WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान भी मौजूद थे। इन सब चीज़ों के अलावा भी Raw के शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में विंस मैकमैहन ने ऑस्टिन थ्योरी के साथ मिलकर देखा शो View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते Raw में ऑस्टिन थ्योरी, विंस मैकमैहन के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए थे और बता दें, पिछले हफ्ते के शो के दौरान थ्योरी, विंस को क्लियोपैट्रा ऐग लौटाने आए थे। इस हफ्ते के शो के दौरान थ्योरी एक बार फिर विंस मैकमैहन के साथ उनके ऑफिस में दिखाई दिए। इस सैगमेंट के दौरान विंस ने थ्योरी को कहा था कि वो थ्योरी के साथ पूरा शो देखने वाले हैं।WWE@WWE😳😳😳@VinceMcMahon@austintheory1#WWERaw9:11 AM · Nov 30, 20212251305😳😳😳@VinceMcMahon@austintheory1#WWERaw https://t.co/l8XSGoPVRBइसके साथ ही विंस मैकमैहन ने थ्योरी को चेतावनी भी दी थी कि अगर उन्होंने इस बार कुछ चुराया तो वो उनका बुरा हाल कर देंगे। इस दौरान विंस ने थ्योरी को काफी कुछ सिखाने की कोशिश की और उनपर गुस्सा भी किया। साथ ही, जब थ्योरी ने विंस से हाथ मिलाना चाहा तो विंस ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस चीज़ के जरिए यह बात साफ हो चुकी है कि थ्योरी को बड़ा पुश देने की तैयारी चल रही है।