WWE डे 1 (Day 1) के बाद रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिला। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरूआत पॉल हेमन (Paul Heyman) ने की और जल्द ही, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी रिंग में आ गए। इसके अलावा इस हफ्ते Raw में फेटल 4वे मैच देखने को मिला और इस मैच के विजेता को ब्रॉक लैसनर का अगला चैलेंजर बनाया जाना था। वहीं, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) एक बार फिर डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए।इसके अलावा Raw में इस हफ्ते Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने जा रहे कई सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान किया गया। साथ ही, शो में Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के चैंलेजर के लिए अगले हफ्ते Raw में बड़ा मैच बुक किया गया। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में एजे स्टाइल्स और ओमोस का मैच देखने को मिला View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स & ओमोस का पिछले हफ्ते Raw में मैच होना था लेकिन अंतिम समय में यह मैच कैंसिल कर दिया गया था। हालांकि, इस हफ्ते Raw में आखिरकार इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान स्टाइल्स ने ओमोस पर अपने मूव्स का इस्तेमाल करके उनपर दबदबा बनाने की कोशिश की।WWE@WWEPhenomenal PUNISHMENT!@TheGiantOmos#WWERaw8:52 AM · Jan 4, 2022565136Phenomenal PUNISHMENT!@TheGiantOmos#WWERaw https://t.co/33aUEqctmuहालांकि, स्टाइल्स इस मैच में ओमोस की ताकत के आगे बिल्कुल भी टिक नहीं पाए थे। अंत में, ओमोस, स्टाइल्स को डबल हैंड चोकस्लैम देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। ऐसा लग रहा है कि ओमोस ने इस जीत के साथ ही स्टाइल्स के साथ फ्यूड समाप्त कर लिया है। यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स को किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।