WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान अगले प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) को लेकर काफी बिल्ड-अप देखने को मिला। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का सैगमेंट भी देखने को मिला। इसी सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर ने WrestleMania 38 के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को अपना WrestleMania 38 प्रतिद्वंदी चुना।
इसके अलावा Elimination Chamber में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच के लिए शो में तीन क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। वहीं, इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के अंत में Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, रोंडा राउजी और लीटा के साथ सैगमेंट में दिखाई दी थीं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालने वाले हैं।
5- WWE Raw में रोंडा राउजी और लीटा की हुई वापसी
WWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में रोंडा राउजी का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान बैकी लिंच भी नजर आईं। बैकी लिंच ने इस सैगमेंट में रोंडा राउजी पर तंज कसा था और इसके बाद जब बैकी ने रोंडा से WrestleMania को लेकर जवाब मांगा तो रोंडा ने बैकी को मैट पर पटक दिया और कहा कि वो SmackDown में इसका जवाब देंगी।
इसके बाद इस सैगमेंट में लीटा भी दिखाई दी थीं। बता दें, लीटा ने इस सैगमेंट के दौरान Elimination Chamber 2022 में बैकी लिंच को Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। हालांकि, बैकी शुरुआत में लीटा के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार नहीं हुई थीं। इसके बाद जब लीटा ने बैकी से पूछा कि क्या बैकी को उनसे डर लगता है तो बैकी, लीटा के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार हो गईं।
4- WWE Raw में स्कूटर रेस चैलेंज में चीटिंग से मिली हार के बाद रिडल ने लिया अल्फा अकादमी से बदला
WWE Raw में इस हफ्ते रिडल और चैड गेबल के बीच स्कूटर रेस चैलेंज देखने को मिला और रिडल यह चैलेंज जीतने के काफी करीब आ गए थे। हालांकि, ओटिस द्वारा हमला किये जाने की वजह से रिडल यह रेस हार गए थे। इसके बाद रिडल Raw में ओटिस का सामना करते हुए दिखाई दिए थे।
यह Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच था और इस मैच में रिडल ने ओटिस को हराते हुए उनसे चीटिंग करने का बदला ले लिया था। अब अगले हफ्ते Raw में Rk-Bro और अल्फा अकादमी के बीच क्विज बोल चैलेंज देखने को मिलने वाला है। अगर Rk-Bro यह चैलेंज हारते हैं तो उन्हें Raw टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच नहीं मिलेगा।
3- एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप पिक्चर में की एंट्री
WWE में पिछले कुछ समय में एजे स्टाइल्स को बड़ा पुश दिया गया है। बता दें, इस साल हुए मेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ही थे। वहीं, इस हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स की WWE चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री देखने को मिली।
बता दें, इस हफ्ते Raw में स्टाइल्स ने Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में रे मिस्टीरियो का सामना किया। इस शानदार मैच में स्टाइल्स, मिस्टीरियो को हराने में कामयाब रहे और अब Elimination Chamber में उन्हें 5 दूसरे सुपरस्टार्स के साथ WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा।
2- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल करेंगे डिफेंड
Royal Rumble 2022 में WWE चैंपियन बने बॉबी लैश्ले को अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। बता दें, इस मैच में बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, ऑस्टिन थ्योरी और रिडल के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।
देखा जाए तो लैश्ले के लिए इन 5 बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना बहुत बड़ा चैलेंज होने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि लैश्ले इस मैच को जीतकर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहते हैं या फिर इस मैच में कोई नया चैंपियन देखने को मिलने वाला है।
1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर ने अपने WrestleMania प्रतिद्वंदी का किया ऐलान
WWE ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि Royal Rumble विजेता ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते Raw में अपने WrestleMania प्रतिद्वंदी का ऐलान करने वाले हैं। बता दें, इस हफ्ते Raw की शुरुआत में हुए सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर ने ऐलान कर दिया कि यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस उनके WrestleMania प्रतिद्वंदी होने वाले हैं।
ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस की वजह से ही Royal Rumble में अपनी WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी और यही कारण है कि उन्होंने रोमन को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुना है। अब इस मैच को ऑफिशियल भी कर दिया गया है और यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस, ब्रॉक के खिलाफ उनका मैच बुक होने को लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।