WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान अगले प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) को लेकर काफी बिल्ड-अप देखने को मिला। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का सैगमेंट भी देखने को मिला। इसी सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर ने WrestleMania 38 के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को अपना WrestleMania 38 प्रतिद्वंदी चुना।इसके अलावा Elimination Chamber में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच के लिए शो में तीन क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। वहीं, इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के अंत में Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, रोंडा राउजी और लीटा के साथ सैगमेंट में दिखाई दी थीं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालने वाले हैं।5- WWE Raw में रोंडा राउजी और लीटा की हुई वापसी View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में रोंडा राउजी का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान बैकी लिंच भी नजर आईं। बैकी लिंच ने इस सैगमेंट में रोंडा राउजी पर तंज कसा था और इसके बाद जब बैकी ने रोंडा से WrestleMania को लेकर जवाब मांगा तो रोंडा ने बैकी को मैट पर पटक दिया और कहा कि वो SmackDown में इसका जवाब देंगी।WWE@WWEIt's LITA!!!@AmyDumas @BeckyLynchWWE #WWERaw9:30 AM · Feb 1, 20226929905It's LITA!!!@AmyDumas @BeckyLynchWWE #WWERaw https://t.co/IJJ71ms6EEइसके बाद इस सैगमेंट में लीटा भी दिखाई दी थीं। बता दें, लीटा ने इस सैगमेंट के दौरान Elimination Chamber 2022 में बैकी लिंच को Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। हालांकि, बैकी शुरुआत में लीटा के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार नहीं हुई थीं। इसके बाद जब लीटा ने बैकी से पूछा कि क्या बैकी को उनसे डर लगता है तो बैकी, लीटा के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार हो गईं।