WWE Raw का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरुआत Rk-Bro और अल्फा अकादमी के Quiz Bowl चैलेंज से हुई। वहीं, इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो का अंत Rk-Bro vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) & केविन ओवेंस (Kevin Owens) के टैग टीम मैच से हुआ। इसके अलावा शो में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का भी सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को कड़ी चेतावनी दी।साथ ही, शो में एजे स्टाइल्स vs डेमियन प्रीस्ट का यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच देखने को मिला। वहीं, Elimination Chamber 2022 के लिए एक और बड़े मैच का ऐलान किया गया। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक ने लिया द मिज से बदलाWWE@WWELast Monday, it was @JohnCena. Tonight, it was @reymysterio.@mikethemiz #WWERaw7:48 AM · Feb 8, 20221088207Last Monday, it was @JohnCena. Tonight, it was @reymysterio.@mikethemiz #WWERaw https://t.co/zZI0asuL7xWWE Raw में पिछले हफ्ते द मिज का मुकाबला डॉमिनिक मिस्टीरियो से देखने को मिला था और इस मैच के दौरान रे मिस्टीरियो भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। बता दें, इस मैच में द मिज ने रे मिस्टीरियो पर ट्रिप करने का झूठा आरोप लगाया था। इस वजह से रे मिस्टीरियो को रिंगसाइड से बैन कर दिया गया था और मिज, डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराने में कामयाब रहे थे। वहीं, इस हफ्ते रे & डॉमिनिक, द मिज के साथ सैगमेंट का हिस्सा थे।WWE@WWEUP NEXT on #WWERaw@DomMysterio35 vs. @mikethemiz7:44 AM · Feb 8, 2022684172UP NEXT on #WWERaw@DomMysterio35 vs. @mikethemiz https://t.co/lHLjiIc3T2इस सैगमेंट के दौरान द मिज ने रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक का काफी मजाक उड़ाया। इसके बाद द मिज vs डॉमिनिक का मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान रे मिस्टीरियो ने मिज को सचमुच ट्रिप करके गिरा दिया था। इसके बाद डॉमिनिक, द मिज को रोलअप के जरिए हराने में कामयाब रहे थे। इस जीत के साथ ही रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक ने द मिज से अपना बदला ले लिया।