WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के शो के जरिए सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बिल्ड-अप की शुरूआत हुई। इस हफ्ते के शो के दौरान एजे स्टाइल्स (Aj Styles), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और MVP की वापसी देखने को मिलीं। इसके अलावा शो में विमेंस सुपरस्टार्स के बीच फेटल 5वे मैच भी देखने को मिला।वहीं, इस हफ्ते Raw में हुए 24/7 चैंपियनशिप सैगमेंट के दौरान कई सुपरस्टार्स ने इस टाइटल को जीता। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में डूड्रॉप और बियांका ब्लेयर की दुश्मनी की शुरुआत हुईWWE@WWEDOUDROP!!!!!@BiancaBelairWWE#Fatal5Way#WWERaw8:44 AM · Nov 9, 20211235208DOUDROP!!!!!@BiancaBelairWWE#Fatal5Way#WWERaw https://t.co/Vsa7PMKpt0WWE Raw में इस हफ्ते डूड्रॉप, निकी A.S.H और डैना ब्रूक जैसी सुपरस्टार्स ने Survivor Series के लिए Raw की विमेंस टीम में ना शामिल होने पर नाराजगी जताई थी। इस दौरान डूड्रॉप ने कहा था कि वो बियांका ब्लेयर से ज्यादा टीम में जगह बनाना डिजर्व करती हैं और उनकी बियांका से बहस भी देखने को मिली थी।यही नहीं, शो में हुए फेटल 5वे मैच के दौरान डूड्रॉप ने दखल देकर बियांका ब्लेयर पर जबरदस्त हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। इस वजह से बियांका यह मैच हार गई थीं और ऐसा लग रहा है कि बियांका की डूड्रॉप के साथ दुश्मनी की शुरुआत हो चुकी है।4- WWE Raw में बैकी लिंच को लिव मॉर्गन के रूप में नई चैलेंजर मिली View this post on Instagram Instagram PostWWE Survivor Series के लिए Raw विमेंस टीम में शामिल सुपरस्टार्स बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, कार्मेला, क्वीन जेलिना और रिया रिप्ली के बीच इस हफ्ते के शो के दौरान फेटल 5वे मैच देखने को मिला था। इस मैच में डूड्रॉप के बियांका ब्लेयर पर हमला करने का फायदा लिव मॉर्गन को मिला था।अंत में, लिव मॉर्गन, कार्मेला को पिन करके मैच जीतने में कामयाब रही थीं। इस जीत के साथ ही लिव मॉर्गन, Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की नई चैलेंजर बन चुकी हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान दुश्मनी शुरू होने के संकेत मिले थे और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी लंबे समय तक जारी रह सकती है।