WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। Extreme Rules के धमाकेदार एपिसोड के बाद रॉ (Raw) के इस एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, दिग्गज फैक्शन DX 25 वीं सालगिरह मनाने के लिए इस शो में मौजूद रहने वाले हैं।

इसके अलावा शो में एक बड़ा टाइटल मैच भी देखने को मिलने वाला है। साथ ही, Raw के इस एपिसोड के दौरान कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।

5- ऐज WWE Raw में जजमेंट डे का बुरा हाल कर सकते हैं

Wow. Okay. You're cancelled @RheaRipley_WWE. The bloke quit ffs. #ExtremeRules https://t.co/nLRaUBzLhc

WWE Extreme Rules में आई क्विट मैच के बाद जजमेंट डे की रिया रिप्ली ने ऐज की वाइफ बेथ फीनिक्स पर स्टील चेयर से जबरदस्त हमला कर दिया था और इस वजह से बेथ की हालत काफी खराब हो गई थी। बता दें, ऐज Extreme Rules में अपनी वाइफ पर हुए हमले के बाद काफी गुस्से में दिखाई दिए थे।

ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में ऐज अपना गुस्सा जजमेंट डे पर निकाल सकते हैं। संभव है कि ऐज रेड ब्रांड में जजमेंट डे पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि ऐज इस दौरान रिया रिप्ली पर अटैक करने का फैसला करते हैं या नहीं।

4- सैथ रॉलिंस WWE Raw में नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं

सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के बीच हाल ही में यूएस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर चैंपियनशिप मैच बुक होना इस बात का संकेत हो सकता है कि WWE ने इस मैच के लिए बड़ा प्लान बना रखा है। संभव है कि WWE इस मैच में टाइटल चेंज कराते हुए सभी को चौंका सकती है।

ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस इस मैच में बाहरी दखल का फायदा उठाकर बॉबी लैश्ले को हराते हुए नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सैथ कई सालों में पहली बार कोई चैंपियनशिप जीतेंगे। वहीं, अगर बॉबी लैश्ले यह मैच हार जाते हैं तो उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट जाएगी।

3- ब्रे वायट Raw में नज़र आ सकते हैं

WWE Extreme Rules में ब्रे वायट की धमाकेदार वापसी हुई थी। वापसी के बाद ब्रे की केवल एक झलक देखने को मिली थी और उन्होंने ज्यादा कुछ किया नहीं था। बता दें, ब्रे वायट रिलीज किए जाने से पहले Raw का हिस्सा हुआ करते थे।

यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ब्रे वायट इस हफ्ते Raw में नज़र आ सकते हैं। अगर ब्रे वायट इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में नजर आते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि उनका फायर फ्लाई फनहाउस सैगमेंट देखने को मिलेगा या फिर उनका रिंग में सैगमेंट देखने को मिलेगा। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि ब्रे वायट शो में किसी सुपरस्टार के साथ फिउड की शुरूआत करते हैं या नहीं।

2- ब्रॉक लैसनर की वापसी हो सकती है

It's rumored Brock Lesnar's next opponent will be UFC Legend Daniel Cormier!wrestlelamia.co.uk/brock-lesnar-t… https://t.co/sQ2Y5sz1Uv

ब्रॉक लैसनर के इस साल Crown Jewel में मैच लड़ने की खबर है। ब्रॉक लैसनर SummerSlam के बाद से ही टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो उनकी जल्द ही वापसी होने वाली है। चूंकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड का स्पेशल एपिसोड होने जा रहा है, ब्रॉक लैसनर Raw के इस एपिसोड के दौरान वापसी करते हुए सभी को चौंका सकते हैं।

बता दें, डेनियल कॉर्मियर, बॉबी लैश्ले जैसे सुपरस्टार्स के Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने की अफवाहें सामने आ रही हैं। ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद ही यह बात साफ हो पाएगी कि Crown Jewel में उनका प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है।

1- द ब्लडलाइन और DX का रिंग में आमना-सामना हो सकता है

DX vs The Bloodline sounds like something outta Universe mode in 2022. This gonna be lit. https://t.co/jIJgfTIH2T

WWE Raw में इस हफ्ते रोमन रेंस अपने द ब्लडलाइन फैक्शन के साथ दिखाई देने वाले हैं। वहीं, WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन फैक्शंस में से एक DX 25वीं सालगिरह मनाने के लिए इस हफ्ते Raw में नज़र आने वाले हैं। बता दें, DX ने अपने करियर के दौरान कंपनी पर अपना दबदबा बनाया था।

द ब्लडलाइन फैक्शन का भी मौजूदा समय में रोस्टर पर दबदबा है। यही कारण है कि WWE इस हफ्ते Raw में द ब्लडलाइन और DX का आमना-सामना कराते हुए चौंका सकती है। अगर ऐसा होता है तो इतिहास के दो सबसे बड़े फैक्शंस का रिंग में आमना-सामना होते हुए देखना यादगार पल बन जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment