Raw: WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड होने की उम्मीद लग रही है। बता दें, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस हफ्ते रॉ (Raw) के जरिए वापसी करने वाले हैं और वापसी के बाद वो बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा रेड ब्रांड में एक बड़ा टाइटल मुकाबला भी देखने को मिलने वाला है।साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि हाल ही में Raw का हिस्सा बनने वाले जे उसो शो में क्या करने वाले हैं। उम्मीद है कि WWE रेड ब्रांड के शो को रोचक बनाने के लिए कुछ सरप्राइज भी बुक करेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में आईसी चैंपियन गुंथर के अगले चैलेंजर का खुलासा हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने हाल ही में इतिहास रच दिया और वो WWE इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों तक आईसी चैंपियनशिप होल्ड करने वाले सुपरस्टार बन चुके हैं। बता दें, गुंथर ने पिछले हफ्ते चैड गेबल को क्लीन तरीके से हराते हुए अपना आईसी टाइटल रिटेन किया था। इससे कुछ हफ्ते पहले हुए आईसी चैंपियनशिप मैच में भी गुंथर ने चैड गेबल को हराया था।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि चैड गेबल आईसी चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुके हैं। इस वजह से संभव है कि WWE इस हफ्ते Raw में आईसी चैंपियन गुंथर को नया चैलेंजर देते हुए चौंका सकती है। यह देखना रोचक होगा कि इस बार कौन सा सुपरस्टार आईसी चैंपियन गुंथर की बादशाहत को चुनौती देने के लिए सामने आने वाला है।4- WWE Raw में रिया रिप्ली vs राकेल रॉड्रिगेज़ मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली को इस हफ्ते Raw में राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ मैच में अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इससे पहले रिया रिप्ली ने Payback 2023 में राकेल रॉड्रिगेज़ को डॉमिनिक मिस्टीरियो के दखल की मदद से हराया था। हालांकि, इस हफ्ते Raw में होने जा रहे मैच के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो रिंगसाइड से बैन रहने वाले हैं। देखा जाए तो मौजूदा समय में रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है।यही कारण है कि इस दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक मुकाबला होने की उम्मीद लग रही है। संभव यह भी है कि इस मैच के दौरान इन दोनों में कोई सुपरस्टार अपने प्रतिद्वंदी का बुरा हाल करने के लिए उनके खिलाफ रिंगसाइड में मौजूद किसी चीज़ का हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इस वजह से मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है और इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी जारी रह सकती है।3- WWE Fastlane 2023 के लिए सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा रीमैच ऑफिशियल किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने Payback 2023 में शिंस्के नाकामुरा को हराते हुए अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन किया था। इस मैच के बाद भी सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी खत्म नहीं हुई है। बता दें, Raw के आखिरी एपिसोड में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर खतरनाक हमला करते हुए दिखाई दिए थे।सैथ रॉलिंस पिछले हफ्ते Raw में ही शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच लड़ना चाहते थे लेकिन नाकामुरा तैयार नहीं हुए थे। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड में भी शिंस्के नाकामुरा और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी हिंसक तरीके से आगे बढ़ सकती है। इसके बाद WWE Fastlane 2023 के लिए सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रीमैच बुक कर सकती है।2- WWE Raw में जजमेंट डे के खिलाफ फिउड में सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस का साथ दे सकते हैं जे उसो View this post on Instagram Instagram Postडॉमिनिक मिस्टीरियो ने पिछले हफ्ते Raw में जे उसो को उनके फैक्शन को जॉइन करने का ऑफर दिया था। हालांकि, जे उसो बेबीफेस होने की वजह से इस फैक्शन को शायद ही जॉइन करेंगे। इसके बजाए जे उसो Raw में जजमेंट डे के साथ दुश्मनी की शुरूआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं।ऐसा इसलिए है क्योंकि जे उसो ने रेड ब्रांड में वापसी के बाद जजमेंट डे के मौजूदा दुश्मन सैमी ज़ेन के साथ मनमुटाव खत्म करते हुए दोस्ती कर ली है। यही कारण है कि अगर जजमेंट डे इस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस को टारगेट करते हैं तो जे उसो बेबीफेस स्टार्स की मदद करते हुए जजमेंट डे का बुरा हाल करने में मदद कर सकते हैं।1- WWE Raw में वापसी के बाद कोडी रोड्स खुद के SmackDown में जाने का ऐलान कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में नज़र नहीं आए थे और इस हफ्ते उनकी Raw में वापसी देखने को मिलने वाली है। इससे पहले कोडी रोड्स आखिरी बार Payback 2023 में नज़र आए थे। इस इवेंट में कोडी रोड्स के जे उसो की Raw के नए मेंबर के रूप में वापसी कराई थी। अब WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने जे उसो की जगह एक Raw सुपरस्टार को SmackDown में भेजने का ऐलान कर दिया है।देखा जाए तो कोडी रोड्स ने ही जे उसो को Raw का हिस्सा बनाने में अहम भूमिका निभाई है। यही कारण है कि कोडी रोड्स इस हफ्ते Raw में अपने सैगमेंट के दौरान खुद के SmackDown का हिस्सा बनने का ऐलान कर सकते हैं। अगर कोडी रोड्स ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनते हैं तो उनके पास एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ दुश्मनी की शुरूआत करने का मौका होगा।