WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं 

WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और ऐज
WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और ऐज

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते Raw में पहली बार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) का आमना-सामना होने जा रहा है। इसके अलावा रेड ब्रांड के इस एपिसोड के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान भी कर दिया गया है।

यही नहीं, इस हफ्ते Raw में WrestleMania के लिए कुछ नए मैचों का भी ऐलान हो सकता है। इस शो के दौरान कुछ सरप्राइज मिलने की भी संभावना बनी हुई है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।

5- इलायस WWE Raw में रिक बूग्स की मदद से ब्रॉन्सन रीड को हरा सकते हैं

Bronson Reed vs Elias is set for next week #WWERaw https://t.co/S23t3wPNOk

WWE Raw में इस हफ्ते इलायस को ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ना है। देखा जाए तो ब्रॉन्सन रीड को अभी तक सिंगल्स मैचों में कोई हरा नहीं पाया है। वहीं, इलायस को लगातार ही हार का सामना करना पड़ रहा है।

यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ब्रॉन्सन रीड इस मैच में इलायस को हराने में कामयाब रहेंगे। हालांकि, हाल ही के समय में इलायस की रिक बूग्स के साथ टीम बनती हुई दिखाई दी है। यही कारण है कि संभव है कि इलायस इस मैच में रिक बूग्स की मदद से ब्रॉन्सन रीड को हराते हुए सभी को चौंका सकते हैं।

4- WWE Raw में बॉबी लैश्ले को ब्रे वायट का वीडियो संदेश मिल सकता है

What mind games will Bray Wyatt continue to play on Bobby Lashley tonight on Smackdown 😈#BrayWyatt #Wyatt6 #TheWyattOG #Smackdown #WWE #UncleHowdy #RevelInWhatYouAre #BobbyLashley #Wrestlemania39 https://t.co/U3w9zLTvHU

WWE में बॉबी लैश्ले काफी समय से ब्रे वायट को उनका सामना करने के लिए कह रहे हैं। हालांकि, अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिल पाया है। बता दें, ब्रे वायट WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में नज़र भी नहीं आए थे।

इस वजह से ब्रे वायट अभी तक बॉबी लैेश्ले के चुनौती का जवाब नहीं दे पाए हैं। ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले इस हफ्ते Raw में एक बार फिर ब्रे वायट पर निशाना साधते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभव है कि इसके बाद ब्रे वायट बिग स्क्रीन पर नज़र आकर उनके चुनौती का जवाब दे सकते हैं।

3- ऐज और फिन बैलर के बीच स्टिपुलेशन मैच का ऐलान हो सकता है

Brood Edge vs. “Demon” Finn Balor is definitely the vision.#WWERaw https://t.co/db8qK1U8qD

WWE दिग्गज ऐज पिछले हफ्ते Raw में नज़र आकर फिन बैलर की हार का कारण बने थे। अब ऐज ने इस हफ्ते Raw के लिए फिन बैलर को चुनौती दे दी है और शो में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होने जा रहा है। संभव है कि फेस-ऑफ की वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है।

यही नहीं, WWE इसके बाद ऐज vs फिन बैलर मैच का WrestleMania 39 में मैच बुक करने का फैसला कर सकती है। देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई महीनों से दुश्मनी जारी है। यही कारण है कि संभावना यह भी है कि WWE ग्रैंडेस्ट स्टेज के लिए ऐज vs फिन बैलर मैच में स्टिपुलेशन (शर्त) जोड़ते हुए चौंका सकती है।

2- WWE Raw में द ब्लडलाइन द्वारा सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स पर हमला हो सकता है

WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन ने द उसोज़ पर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। द उसोज़ अपने ऊपर हुए इस हमले को इतनी आसानी से शायद ही भूले होंगे। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि द उसोज़ और सोलो सिकोआ इस हफ्ते Raw में एक बार फिर नज़र आ सकते हैं।

इसके बाद ये तीनों सुपरस्टार्स कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन पर हमला करते हुए उनसे अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। देखा जाए तो केविन ओवेंस भी इस वक्त द ब्लडलाइन के दुश्मन बने हुए हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन पर हमला होने की स्थिति में केविन ओवेंस एंट्री करके द ब्लडलाइन पर अटैक करते हुए बेबीफेस सुपरस्टार्स को बचाने की कोशिश कर सकते हैं।

1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर पर भारी पड़ सकते हैं ओमोस

Omos and Brock Lesnar will go face to face on #WWERaw Monday Night https://t.co/2CyPZ8Byyb

जैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर और ओमोस का आमना-सामना होने जा रहा है। WWE के पास इस फेस-ऑफ के जरिए WrestleMania 39 में होने जा रहे ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच को हाइप करने का शानदार मौका होगा। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर अक्सर उनके सामने आने वाले सुपरस्टार पर हमला करने से नहीं चूकते हैं।

यही कारण है कि बीस्ट इस हफ्ते Raw में होने जा रहे फेस-ऑफ के दौरान ओमोस पर हमला कर सकते हैं। हालांकि, इस सैगमेंट के दौरान ओमोस के साथ MVP मौजूद रह सकते हैं और वो ब्रॉक लैसनर का ध्यान भटका सकते हैं। संभव है कि ओमोस इसका फायदा उठाकर ब्रॉक पर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment