WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है। बता दें, WWE ने पहले ही इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए दो बड़े सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान RK-Bro Raw टैग टीम चैंपियंस बनने का जश्न मनाने वाले हैं। वहीं, केविन ओवेंस (Kevin Owens), स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) को जवाब देने वाले हैं।

इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि पिछले हफ्ते Raw में नए कैरेक्टर में डेब्यू करने वाले ऐज इस हफ्ते के शो के दौरान क्या करने वाले हैं। साथ ही, इस हफ्ते WrestleMania 38 के लिए कुछ मैचों का ऐलान किये जाने की भी संभावना है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE Raw में डॉल्फ जिगलर NXT चैंपियन के रूप में नजर आ सकते हैं

WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर पिछले हफ्ते ब्रॉन ब्रेकर और टॉमैसो सिएम्पा को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर अपने करियर में पहली बार NXT चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। चूंकि, डॉल्फ जिगलर Raw सुपरस्टार हैं इसलिए इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान वो नजर आकर NXT चैंपियन बनने का जश्न मना सकते हैं।

संभव है कि पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में नजर आने वाले ब्रॉन ब्रेकर भी इस हफ्ते भी शो में दस्तक देकर डॉल्फ जिगलर के खिलाफ चैंपियनशिप रीमैच की मांग कर सकते हैं। बता दें, डॉल्फ ने टॉमैसो को पिन करके मैच जीता था इसलिए ब्रॉन ब्रेकर रीमैच पाना डिजर्व करते हैं। संभव है कि ब्रॉन द्वारा रीमैच की मांग किये जाने के बाद उनका डॉल्फ जिगलर के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल किया जा सकता है।

4- WWE Raw में एजे स्टाइल्स की वापसी हो सकती है

WWE Raw में कुछ हफ्ते पहले ऐज ने एजे स्टाइल्स पर बुरी तरह हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। इस हमले की वजह से एजे स्टाइल्स को गर्दन में चोट लग गई थी और वो पिछले हफ्ते Raw में नजर नहीं आए थे। हालांकि, एजे स्टाइल्स इस हफ्ते Raw में वापसी करते हुए चौंका सकते हैं।

संभव है कि ऐज इस हफ्ते Raw में भी प्रोमो देते हुए एजे स्टाइल्स पर तंज कसते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद एजे स्टाइल्स चौंकाने वाली वापसी करते हुए ऐज पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं।

3- WWE Raw में ओमोस और कमांडर अजीज के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है

WWE Raw में पिछले हफ्ते ओमोस द्वारा अपोलो क्रूज को हराने के बाद उनका अपोलो के साथी कमांडर अजीज के साथ रिंग में आमना-सामना देखने को मिला था। इस चीज़ के जरिए ओमोस और कमांडर अजीज के बीच शायद दुश्मनी शुरू होने के संकेत दिए गए थे और संभव है कि इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी आगे बढ़ती हुई दिखाई दे सकती है।

चूंकि, ओमोस ने पिछले हफ्ते अपोलो क्रूज को बुरी तरह हराया था इसलिए इस हफ्ते अपोलो क्रूज, ओमोस पर तंज कसते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभव है कि इसके बाद ओमोस, अपोलो क्रूज को जवाब देने के लिए रिंग में आ सकते हैं और रिंग में आने के बाद ओमोस का अपोलो क्रूज के साथी कमांडर अजीज के साथ ब्रॉल देखने को मिल सकता है।

2- WWE Raw में फिन बैलर डीमन के रूप में डेमियन प्रीस्ट का शिकार कर सकते हैं

WWE Raw में पिछले दो हफ्तों से फिन बैलर पर डेमियन प्रीस्ट द्वारा बुरी तरह हमला किया जा रहा है। बता दें, दो हफ्ते पहले फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे और तभी से प्रीस्ट, बैलर पर हमला कर रहे हैं। अतीत में ऐसा देखने को मिल चुका है कि जब भी फिन बैलर पर लगातार बुरी तरह हमला किया जाता है तो उनके डीमन रूप की वापसी देखने को मिलती है।

यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में फिन बैलर डीमन के रूप में चौंकाने वाली वापसी करते हुए डेमियन प्रीस्ट को अपना शिकार बना सकते हैं। संभव है कि इसके बाद WrestleMania 38 के लिए डीमन फिन बैलर vs डेमियन प्रीस्ट के यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है।

1- WWE Raw में सैथ रॉलिंस WrestleMania 38 में मैच की मांग कर सकते हैं

WWE Raw में पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में नाकाम रहे थे। इस हार के बाद केविन ओवेंस ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को चैलेंज कर दिया था और अब उनका WrestleMania 38 में स्टोन कोल्ड के साथ सैगमेंट देखने को मिलने वाला है।

वहीं, सैथ रॉलिंस उन्हें मिली हार के बाद काफी उदास लग रहे थे और सैथ के WrestleMania 38 मिस करने का खतरा काफी बढ़ गया है। संभव है कि इस हफ्ते सैथ रॉलिंस जबरदस्त प्रोमो देते हुए अपने लिए WrestleMania प्रतिद्वंदी की मांग कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि कंपनी किस सुपरस्टार को सैथ के प्रतिद्वंदी के रूप में सामने लाने वाली है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now