WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के बाद होने जा रहा रेड ब्रांड का पहला एपिसोड है। बता दें, Elimination Chamber में रॉ (Raw) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) चोटिल हो गए थे। बॉबी लैश्ले के चोटिल होने की वजह से ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के लिए काम आसान हो गया था और वो मैच जीतकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।चूंकि, इस हफ्ते Elimination Chamber के बाद Raw का पहला एपिसोड होने जा रहा है इसलिए रेड ब्रांड के इस एपिसोड से कई सरप्राइज की उम्मीद की जा सकती है। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कई सुपरस्टार्स की वापसी की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा WrestleMania 38 के लिए भी नए फिउड्स की शुरुआत होते हुए देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में द मिज को उनका टैग टीम पार्टनर मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Elimination Chamber 2022 में द मिज को रे मिस्टीरियो का सामना करने का मौका मिला था। इस मैच में रे मिस्टीरियो, द मिज को हराने में कामयाब रहे थे। यही नहीं, मैच के बाद रे मिस्टीरियो ने अपने बेटे डॉमिनिक के साथ मिलकर द मिज पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद द मिज ने बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो अपने लिए एक टैग टीम पार्टनर खोजेंगे। View this post on Instagram Instagram Postद मिज के अनुसार उनका पार्टनर शानदार एथलीट होने के साथ-साथ ग्लोबल सुपरस्टार भी होगा। संभव है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान द मिज अपने टैग टीम पार्टनर का खुलासा कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो द मिज के टैग टीम पार्टनर लोगन पॉल हो सकते हैं। बता दें, लोगन पॉल WrestleMania 37 का भी हिस्सा थे और इस इवेंट में केविन ओवेंस ने लोगन पॉल को स्टनर दे दिया था।