Raw: WWE Raw का पिछले हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला था और इस हफ्ते भी रेड ब्रांड का बेहतरीन शो होने की उम्मीद है। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए अभी तक केवल एक मैच का ऐलान किया गया है। हालांकि, यह बहुत बड़ा मैच है और इस मैच में अनोखी शर्त जुड़ी हुई है।इसके अलावा शो में Survivor Series को लेकर भी जबरदस्त बिल्ड-अप देखने को मिलने वाला है। उम्मीद यह भी है कि रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलेंगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में डेक्सटर लूमिस पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं द मिज View this post on Instagram Instagram PostWWE में जब काफी समय पहले द मिज का डेक्सटर लूमिस के खिलाफ मैच होने वाला था तो इस मैच से ठीक पहले मिज ने लूमिस पर हमला कर दिया था। द मिज ने ऐसा इसलिए किया था ताकि उन्हें डेक्सटर लूमिस के खिलाफ मैच नहीं लड़ना पड़े। अब अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए एक बार फिर द मिज vs डेक्सटर लूमिस मैच का ऐलान कर दिया गया है।द मिज यह मैच लड़ने के मूड में नहीं लग रहे हैं और यही कारण है कि वो यह मैच होने से रोकने के लिए इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान डेक्सटर लूमिस पर खतरनाक हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि द मिज एक बार फिर लूमिस का बुरा हाल करने में कामयाब रहेंगे या इस बार लूमिस उनकी चाल नाकाम कर देंगे।4- बैरन कॉर्बिन के नए फिउड की शुरूआत हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postबैरन कॉर्बिन ने जब से Raw में JBL के साथ नए कैरेक्टर में वापसी की है, तभी से वो केवल लोअर मिड कार्ड सुपरस्टार्स का सामना करते हुए दिखाई दिए हैं। देखा जाए तो कॉर्बिन पिछले कई हफ्तों से इन सुपरस्टार्स का सामना करते हुए आ रहे हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते बैरन कॉर्बिन की बुकिंग में बदलाव देखने को मिल सकता है।संभव है कि इस हफ्ते Raw में बैरन कॉर्बिन के नए फिउड की शुरूआत हो सकती है। इस बात की संभावना है कि बैरन कॉर्बिन और JBL रेड ब्रांड में किसी फेमस सुपरस्टार को टारगेट कर सकते हैं और इसके बाद उस सुपरस्टार के साथ कॉर्बिन के नए स्टोरीलाइन की शुरूआत हो सकती है।3- एजे स्टाइल्स vs फिन बैलर मैच में कोई शर्त जोड़ी जा सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE में इस वक्त दो पूर्व दोस्तों एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के बीच फिउड जारी है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच पिछले हफ्ते Survivor Series WarGames के लिए सिंगल्स मैच बुक किया गया था। देखा जाए तो यह बहुत बड़ा मैच है और कंपनी इस मैच को और भी रोचक बनाने की कोशिश कर सकती है।यही कारण है कि संभव है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड में WWE Survivor Series WarGames में होने जा रहे एजे स्टाइल्स vs फिन बैलर मैच में कोई शर्त जोड़ते हुए चौंका सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस मैच को लेकर रोमांच और भी बढ़ जाएगा।2- WWE Raw में ओस्का vs रिया रिप्ली मैच के दौरान टीम बियांका ब्लेयर के आखिरी मेंबर का दखल हो सकता हैTroop 👑🦁✝️@TroopiskingAsuka vs Rhea RipleyMonday night #WWERaw on USA @WWEAsuka @RheaRipley_WWE205Asuka vs Rhea RipleyMonday night #WWERaw on USA @WWEAsuka @RheaRipley_WWE https://t.co/EufcS0Cx81WWE Raw में इस हफ्ते ओस्का vs रिया रिप्ली मैच देखने को मिलने वाला है और यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार को विमेंस WarGames मैच के दौरान एडवांटेज मिलेगा। यही कारण है कि ये दोनों सुपरस्टार्स हर हाल में मैच जीतना चाहेंगी। इस मैच में दखल की संभावना लग रही है और खासकर टीम बेली मैच में दखल देकर रिया को जीत दिलाने की कोशिश कर सकती हैं।बता दें, टीम बियांका ब्लेयर के आखिरी मेंबर का अभी खुलासा नहीं हुआ है। ऐसा लग रहा है कि अगर इस मैच में टीम बेली का दखल होता है तो संभव है कि टीम बियांका की आखिरी मेंबर इस मैच में दखल देकर ओस्का को जीत दिलाते हुए सभी को चौंका सकती हैं।1- WWE Survivor Series WarGames के लिए सैथ रॉलिंस के यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार इस वक्त Raw में यूएस चैंपियन बने हुए हैं और वो अभी तक फाइटिंग चैंपियन साबित हुए हैं। सैथ रॉलिंस के इस वक्त रेड ब्रांड में कई दुश्मन हैं और वो रॉलिंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच चाहते हैं। यही कारण है कि संभव है कि WWE इस हफ्ते Raw में Survivor Series WarGames के लिए सैथ रॉलिंस के यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान करते हुए सभी को चौंका सकती है।बता दें, बॉबी लैश्ले, ऑस्टिन थ्योरी और मुस्तफा अली Raw में सैथ रॉलिंस के दुश्मन बने हुए हैं। यही कारण है कि अगर सैथ रॉलिंस का Survivor Series WarGames में यूएस चैंपियनशिप मैच बुक किया जाता है तो यह देखना रोचक होगा कि इन सभी सुपरस्टार्स को यूएस चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जाएगा या इनमें से किसी एक सुपरस्टार को ही मौका मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।