WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी समाप्त हो चुका है और कुछ घंटे बाद रॉ (Raw) के अगले एपिसोड का आयोजन होना है। बता दें, Survivor Series में Raw 5-2 से SmackDown को हराने में कामयाब रही थी। चूंकि, पीपीवी के बाद Raw का पहला एपिसोड होने जा रहा है इसलिए इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।ऐसा लग रहा है कि इस शो के दौरान क्लियोपैट्रा ऐग को चोरी करने वाला शख्स भी सामने आ सकता है। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस की वापसी हो सकती हैLexi Kaufman@AlexaBliss_WWE9:26 AM · Nov 22, 20219345660https://t.co/FrUkR09WGiएलेक्सा ब्लिस को WWE टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए लंबा वक्त बीत चुका है और गायब होने से पहले ब्लिस ने अपने कैरेक्टर में बदलाव करने के संकेत दिए थे। चूंकि, इस हफ्ते Survivor Series के बाद Raw का पहला एपिसोड होना है इसलिए WWE एलेक्सा ब्लिस की वापसी कराते हुए सभी को चौंका सकती है।ऐसा लग रहा है कि ब्लिस सुपरनैचुरल कैरेक्टर के बजाए अपने पुराने रूप में वापसी कर सकती हैं। वापसी के बाद ब्लिस, Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के सैगमेंट में दखल देते हुए उन्हें चैलेंज दे सकती हैं।4- WWE Raw में वीर महान लड़ सकते हैं मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE ड्राफ्ट में वीर को जिंदर महल & शैंकी से अलग करने के बाद उन्हें वीडियो पैकेज के जरिए सिंगल्स स्टार के रूप में हाइप किया जा रहा है। बता दें, वीर का नाम बदलकर वीर महान कर दिया गया है और नए रूप में उनकी इस हफ्ते Raw में वापसी देखने को मिल सकती है।वापसी के बाद वीर Raw में मैच लड़कर बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं। अगर वीर इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ी जीत दर्ज करते हैं तो यह बहुत बड़ा सरप्राइज होगा। यह देखना रोचक होगा कि वीर को सिंगल्स स्टार के रूप में कंपनी में कितनी सफलता मिलने वाली है।