WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड Royal Rumble 2022 से पहले होने जा रहा रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है। यही कारण इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के दौरान कुछ रोमांचक चीज़ें होने की उम्मीद है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए ही पहले ही कई सैगमेंट्स का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, शो में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का वेट इन सैगमेंट देखने को मिलने वाला है।वहीं, रेड ब्रांड में द मरीस का बर्थडे सेलिब्रेशन भी होना है। इसके अलावा Rk-Bro vs अल्फा अकादमी का Academic Challenge देखने को मिलने वाला है। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में मरीस के बर्थडे सेलिब्रेशन में ऐज और बेथ फीनिक्स बवाल मचा सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में मरीस का बर्थडे सेलिब्रेशन देखने को मिलने वाला है, हालांकि, WWE में होने वाले अधिकतर सेलिब्रेशंस के दौरान बवाल जरूर देखने को मिलता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है। वैसे भी, पिछले हफ्ते Raw में मरीस ने ऐज की वाइफ बेथ फीनिक्स पर ईट से हमला किया था और ऐज & बेथ फीनिक्स जरूर इस चीज़ का द मिज और मरीस से बदला लेना चाहेंगे। View this post on Instagram Instagram Postयही कारण है कि इस हफ्ते Raw में ऐज और बेथ फीनिक्स, मरीस की बर्थडे सेलिब्रेशन में दखल देते हुए उनकी पार्टी खराब सकते हैं। संभव है कि इस दौरान ऐज और बेथ फीनिक्स, द मिज & मरीस पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं। इससे पहले दिसंबर 2021 में हुए द मिज और मरीस के वेडिंग सैगमेंट में ऐज ने दखल देकर द मिज & मरीस को ब्रूड बाथ दे दिया था।