WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड जजमेंट डे (Judgment Day) के लिए काफी मायने रखता है। बता दें, रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को छोड़कर बाकी जजमेंट डे मेंबर्स इस हफ्ते रॉ (Raw) में अपने टाइटल्स डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) रेड ब्रांड में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के चैलेंज का जवाब देने वाले हैं।

Ad

साथ ही, इस हफ्ते Raw में Fastlane 2023 को लेकर जबरदस्त बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है। इस वजह से शो में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE Raw में Nia Jax का मैच देखने को मिल सकता है

Ad

WWE Raw में कुछ हफ्ते पहले वापसी के बाद नाया जैक्स ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली पर हमला कर दिया था। रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में भी नाया जैक्स का खतरनाक रूप देखने को मिला था। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में नाया जैक्स ने चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन vs शेना बैज़लर & ज़ोई स्टार्क मैच में दखल देकर इन सभी सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया था।

देखा जाए तो नाया जैक्स को WWE में वापसी के बाद से ही अभी तक मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। संभव है कि WWE इस हफ्ते Raw में आखिरकार नाया जैक्स का मैच बुक कर सकती है। इसके अलावा नाया जैक्स की रिया रिप्ली के साथ दुश्मनी भी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है।

4- Otis WWE Raw में Bronson Reed को हराकर Chad Gable का बदला ले सकते हैं

Ad

ब्रॉन्सन रीड ने पिछले हफ्ते Raw में चैड गेबल को हराया था। अब ब्रॉन्सन रीड को इस हफ्ते रेड ब्रांड में चैड गेबल के साथी ओटिस का सामना करना है। पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ब्रॉन्सन रीड की तरह ही ओटिस भी ताकतवर शरीर के मालिक हैं।

यही कारण है कि इस मुकाबले में ओटिस और ब्रॉन्सन रीड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इस मैच के दौरान चैड गेबल रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं और वो इस मुकाबले में ओटिस की मदद करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसा होने पर ओटिस के लिए काम आसान हो जाएगा और वो ब्रॉन्सन रीड को हराते हुए अपने साथी की हार का बदला ले सकते हैं।

3- WWE Fastlane 2023 के लिए कुछ मैचों का ऐलान हो सकता है

Ad

WWE के अगले बड़े इवेंट Fastlane 2023 के लिए केवल दो हफ्ते का समय रह गया है। हालांकि, WWE ने अभी तक Raw की तरफ से इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए एक भी मैच का ऐलान नहीं किया है। इस वक्त रेड ब्रांड में जरूर कई दुश्मनियां जारी हैं।

ऐसा लग रहा है कि WWE इस हफ्ते Raw में दुश्मनियों को आगे बढ़ाते हुए Fastlane 2023 के लिए कुछ मैचों का ऐलान कर सकती है। Raw के इस एपिसोड में Fastlane 2023 के लिए सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रीमैच का ऐलान होने की संभावना सबसे ज्यादा है। बता दें, शिंस्के नाकामुरा को रेड ब्रांड में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच की शर्त और इस मुकाबले की तारीख बतानी है।

2- Dominik Mysterio WWE Raw में Dragon Lee को अपने दम पर हरा सकते हैं

Ad

डॉमिनिक मिस्टीरियो को इस हफ्ते Raw में ड्रैगन ली के खिलाफ मैच में अपनी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। डॉमिनिक मिस्टीरियो अतीत में NXT में ड्रैगन ली को नॉर्थ अमेरिकन टाइटल मैच में हरा चुके हैं। डॉमिनिक मिस्टीरियो को Raw के आखिरी एपिसोड में कोडी रोड्स के हाथों आसानी से हारने से काफी नुकसान हुआ था।

देखा जाए तो अभी डॉमिनिक मिस्टीरियो से टाइटल वापस लेने का सही समय नहीं आया है और लगातार दूसरी हार से उनके मोमेंटम में काफी कमी आएगी। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE डॉमिनिक को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए रेड ब्रांड में उन्हें ड्रैगन ली को अपने दम पर हराने के लिए बुक कर सकती है।

1- Jey Uso Raw में Kevin Owens & Sami Zayn को नया अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनने में मदद कर सकते हैं

Ad

केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को इस हफ्ते Raw में डेमियन प्रीस्ट & फिन बैलर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है। याद दिला दें, Raw के आखिरी एपिसोड के अंत में जजमेंट डे ने जे उसो पर खतरनाक हमला कर दिया था। इस वजह से जे उसो जजमेंट डे के बड़े दुश्मन बन चुके हैं।

ऐसा लग रहा है कि जजमेंट डे को इस हफ्ते जे उसो पर हमला करने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। संभव है कि फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट मैच में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को हराने के लिए चीटिंग का सहारा ले सकते हैं। इसके बाद जे उसो मैच में दखल देकर फिन & डेमियन को सबक सिखा सकते हैं। वहीं, केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन इसका फायदा उठाकर मैच जीतते हुए नए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications