WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान कुछ धमाकेदार चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। बता दें, WWE ने पहले ही रेड ब्रांड के इस शो के लिए कुछ बड़े मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है।

कई बड़े WWE सुपरस्टार्स भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि Raw के इस एपिसोड के दौरान काफी बवाल होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE Raw में 8 मैन टैग टीम मैच का ब्रॉल के जरिए अंत हो सकता है

It’s officially official. In what is kind of a #WrestleMania tradition, the fatal-four way men’s tag team showcase match has been announced. Profits Vs Alphas Vs Vikings Vs Beards https://t.co/EzliFPnZUF

WWE Raw में इस हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफिट्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे 8 मैन टैग टीम मैच में वाइकिंग रेडर्स और अल्फा अकादमी का सामना करने वाले हैं। बता दें, ये सभी टीमें मेंस WrestleMania Showcase फेटल 4 वे टैग टीम मैच में एक-दूसरे के दुश्मन के रूप में उतरने वाली हैं। देखा जाए तो WWE बड़े मैच से पहले इन चारों में से किसी भी टीम को शायद ही कमजोर दिखाना चाहेगी।

यही कारण है कि इस बात की संभावना काफी कम है कि Raw में होने जा रहे 8 मैन टैग टीम मैच का क्लीन अंत होगा। संभव है कि एक शानदार मैच के बाद अंत में टीमों के बीच किसी चीज़ को लेकर झड़प हो सकती है। इसके बाद सभी टीमें एक-दूसरे पर हमला करते हुए मैच का DQ के जरिए अंत करा सकती है।

4- WWE Raw में कार्मेला & चेल्सी ग्रीन को विमेंस WrestleMania Showcase फेटल 4 वे टैग टीम मैच में शामिल किया जा सकता है

As of the last creative discussion, the “Women's Showcase Match” at #WrestleMania will be:Liv Morgan & Raquel Rodriguez vs. Shayna Baszler & Ronda Rousey vs. Natalya & Shotzi vs. Carmella & Chelsea Green.- per @WrestleVotes https://t.co/cHzsJndIYF

विमेंस WrestleMania Showcase फेटल 4 वे टैग टीम मैच के लिए अभी तक 3 टीमों के नामों का खुलासा हो चुका है। बता दें, लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़, नटालिया & शॉट्ज़ी और रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर इस मैच में जगह बना चुकी हैं। अब इस मैच में केवल एक टीम को शामिल किया जाना बाकी है।

ऐसा लग रहा है कि इस आखिरी टीम का इस हफ्ते Raw में खुलासा हो सकता है। बता दें, कार्मेला & चेल्सी ग्रीन ने कुछ समय पहले रेड ब्रांड में टीम बना ली थी और यह टीम विमेंस WrestleMania Showcase मैच को एंटरटेनिंग बनाने में मदद कर सकती है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि WWE इस हफ्ते Raw में कार्मेला & चेल्सी ग्रीन को WrestleMania 39 में होने जा रहे फेटल 4 वे टैग टीम मैच में शामिल कर सकती है।

3- WWE Raw में जॉन सीना पर ऑस्टिन थ्योरी द्वारा हमला हो सकता है

I kick off MY SHOW🚀 #atowndown JUST ANNOUNCED: @_Theory1 vs. @JohnCena for the United States Championship will kick off #WrestleMania Saturday! 🇺🇸 https://t.co/nZifN1aHdG

जॉन सीना ने कुछ हफ्ते Raw में वापसी करके WrestleMania 39 में यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच में जगह बनाई थी। बता दें, इसी मैच के जरिए WrestleMania 39 के पहले दिन के शो की शुरूआत होने वाली है। ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना अपने मैच को आखिरी बार हाइप करने के लिए इस हफ्ते Raw में नज़र आने वाले हैं।

याद दिला दें, Raw में वापसी के बाद जॉन सीना ने अपने सैगमेंट के दौरान ऑस्टिन थ्योरी का मजाक उड़ाया था। यही कारण है कि संभव है कि इस हफ्ते जॉन सीना की वापसी के बाद ऑस्टिन थ्योरी उनपर हमला करते हुए चौंका सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि सीना खुद को इस हमले से बचा पाते हैं या नहीं।

2- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर पर एक बार फिर भारी पड़ सकते हैं ओमोस

Omos and Brock Lesnar are set to take part in a “#WrestleMania weigh-in” next Monday on #WWERaw. https://t.co/KVDlAqLtz7

WWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉक और ओमोस का वेट इन सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। इस सैगमेंट के दौरान बड़े मैच से पहले इन दोनों सुपरस्टार्स का वजन मापा जाएगा। बता दें, ओमोस का वजन 183 किलो जबकि ब्रॉक लैसनर का वजन 130 किलो है।

यही कारण है कि इस सैगमेंट के दौरान ओमोस का पलड़ा भारी रहने वाला है। याद दिला दें, कुछ हफ्ते Raw में हुए फेस-ऑफ के दौरान ओमोस ने ब्रॉक लैसनर पर हमला करके उन्हें रिंग के बाहर भेज दिया था। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड में ओमोस को एक बार फिर ब्रॉक लैसनर के मुकाबले ज्यादा ताकतवर दिखाकर हाइप क्रिएट करने की कोशिश की जा सकती है।

1- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स Raw में सोलो सिकोआ को हरा सकते हैं

Cody Rhodes vs Solo Sikoa on Monday Night RAW next week!👀🔥 #Smackdown https://t.co/n2joUFFZOH

WWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स का सिंगल्स मैच में सोलो सिकोआ से सामना होने जा रहा है। बता दें, WWE टीवी पर यह पहली बार है, जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच होगा। कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ दोनों को ही अपने मौजूदा रन के दौरान अभी तक पिन या सबमिशन के जरिए हार नहीं मिली है।

फिलहाल ये दोनों ही सुपरस्टार्स हारना डिजर्व नहीं करते हैं।हालांकि, कोडी रोड्स का WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच होना है। संभव है कि WWE इस बड़े मैच से पहले कोडी रोड्स को ताकतवर दिखाने के लिए इस हफ्ते Raw में सोलो सिकोआ को हराने के लिए बुक करते हुए चौंका सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment