WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए पहले ही एक बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है। बता दें, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) इस हफ्ते फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। फिन बैलर की पिछले हफ्ते Raw में वापसी देखने को मिली थी और बैलर के अलावा ऐज (Edge) भी पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान वापसी करते हुए दिखाई दिए थे।इस बात की संभावना है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान कुछ सुपरस्टार्स को इस साल WrestleMania के लिए अपना प्रतिद्वंदी मिल सकता है। इसके अलावा शो में शोज ऑफ शोज के लिए बुक किये गए मैचों का बिल्ड-अप भी देखने को मिल सकता है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में ऐज को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी मिल सकता हैWWE@WWEWelcome back, @EdgeRatedR! 🤘#WWERaw9:01 AM · Feb 22, 20222725360Welcome back, @EdgeRatedR! 🤘#WWERaw https://t.co/N1OHFsOZlDWWE सुपरस्टार ऐज की पिछले हफ्ते Raw में वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद ऐज का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान ऐज ने शानदार प्रोमो देते हुए WrestleMania 38 के लिए ओपन चैलेंज दे दिया था। ऐज के इस बड़े ऐलान के बाद से ही इस बात को लेकर अटकलें लगाई जानी शुरू हो चुकी है कि कौन सा सुपरस्टार उनके ओपन चैलेंज का जवाब देने वाला है।बता दें, एजे स्टाइल्स द्वारा ऐज के ओपन चैलेंज का जवाब देने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा पूर्व AEW सुपरस्टार कोडी रोड्स के भी वापसी करके ऐज का चैलेंज स्वीकार करने की अफवाह सामने आ रही है। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान ही ऐज को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी मिल सकता है। यह देखना रोचक होगा कि ऐज का प्रतिद्वंदी एजे स्टाइल्स और कोडी रोड्स में से कोई एक होने वाला है या कोई दूसरा सुपरस्टार ऐज के चैलेंज का जवाब देने वाला है।