WWE डे 1 (Day 1) के बाद रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। Day 1 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE चैंपियन बने थे और साथ ही, इस शो के दौरान बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) की वापसी देखने को मिली थी। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए रोमांच काफी बढ़ चुका है।इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि Day 1 में WWE चैंपियनशिप मैच में मिली हार के बाद केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का Raw में अगला कदम क्या होने वाला है। साथ ही, Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) Day 1 में सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड करने की वजह से इस हफ्ते के शो के दौरान सैगमेंट में दिखाई दे सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में एजे स्टाइल्स vs ओमोस का मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स vs ओमोस का मैच होना था लेकिन यह मैच नहीं हो पाया था। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ओमोस को Raw के शो से पहले ही घर भेज दिया गया था और यही कारण है कि यह मैच नहीं हो पाया था। इसके बाद स्टाइल्स, अपोलो क्रूज का सामना करते हुए दिखाई दिए थे और इस मैच में स्टाइल्स, क्रूज को हराने में कामयाब रहे थे। View this post on Instagram Instagram Postचूंकि, पिछले हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच नहीं हो पाया था, यह मैच इस हफ्ते Raw में कराया जा सकता है। बता दें, कुछ ही समय पहले Raw में एजे स्टाइल्स और ओमोस की जोड़ी टूट गई थी। अगर इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि स्टाइल्स इस मैच में ओमोस जैसे ताकतवर सुपरस्टार के सामने टिक पाते हैं या नहीं।